Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पुलिस हिरासत की कहानी, हिंदू के पत्रकार उमर राशिद की ज़ुबानी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अगले दिन 20 दिसंबर को अंग्रेजी समाचार पत्र द हिंदू के विशेष संवाददाता उमर राशिद को हिरासत में लिया गया।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अगले दिन 20 दिसंबर को अंग्रेजी समाचार पत्र द हिंदू के विशेष संवाददाता उमर राशिद को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन इस दौरान उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया। पत्रकार संगठनों ने इस पूरी कार्रवाई को लेकर गहरी चिंता और गुस्सा जताया है। इस दौरान उमर के साथ सामाजिक कार्यकर्ता रॉबिन वर्मा भी थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया। इस पूरे घटनाक्रम पर लखनऊ में न्यूज़क्लिक के लिए असद रिज़वी ने उमर राशिद से बात की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest