#JusticeForDrPayal : दिल्ली में कैंडिल मार्च
मुंबई पुलिस ने मेडिकल छात्रा पायल तडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में दो और फरार आरोपी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ तीनों आरोपी डॉक्टर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। डॉ. पायल के इंसाफ के लिए महाराष्ट्र के अलावा भी देश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने मेडिकल छात्रा पायल तडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में दो और फरार आरोपी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ तीनों आरोपी डॉक्टर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। डॉ. पायल के इंसाफ के लिए महाराष्ट्र के अलावा भी देश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली विश्विद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में भी विरोध प्रदर्शन और कैंडल लाइट मार्च निकाला गया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शिक्षक और कई अन्य जन संगठनों ने भागीदारी की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।