Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कासगंज दंगे: सुर्ख़ियों से उतरने के बाद क्या होता है

भले ही दंगे क्यों न हो रहे हों दिहाड़ी कमाने वाले परिवारों के लिए घर पर बैठे रहना नामुमकिन हैI
कासगंज
Image Courtesy: clipper28.com

कासगंज के रंगीन इतिहास से लेकर राजनीतिक रूप से प्रेरित दंगें न कहकर मुतभेड़ कहने तक, मीडिया कासगंज में हुई हिंसा के तमाम पहलुओं को उजागर करने में नाकाम हुई हैI लेकिन अब क्या, जबकि इस घटना पर से सबकी निगाहें फिर चुकीं हैं? जिस दंगे की वजह से 22 वर्षीय चन्दन गुप्ता की मौत हुई और कई दूकानें जला दी गयीं, उसी हिंसा बुरी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुएI  

छोट्टन का परिवार उन्हें दो दिन तक समझाता रहा कि वे घर पर ही रहें, कम-से-कम जब तक गाँव में दंगें जब तक कुछ थम नहीं जातेI लेकिन तीसरे दिन तक परिवार का सारा राशन खत्म हो चुका था और घर में खाने का एक दाना भी नहीं बचाI छोट्टन की बीवी शेहनाज़ के पास अपनी बेटी और बेटे को दिलासा देने के लिए अब कोई भी बहाना नहीं बचाI इसके ऊपर छोट्टन के मरहूम भाई के तीन बच्चों को खाना खिलने की ज़िम्मेदारी भी इसी परिवार पर थीI

भूख से परिवार मर ही न जाये इसी डर से 28 जनवरी की दोपहर को छोट्टन अपनी साइकिल पर चिकन बेचने निकलेI लेकिन रात होने पर भी जब वे नहीं लौटे तो शेहनाज़ अपने पड़ोसियों के साथ उन्हें ढूंढने के लिए एक जीप में निकलींI घंटों बाद उन्हें छोट्टन चित्तेरा में एक सड़क के किनारे की झाड़ियों में पड़े मिलेI उनके हतियारों ने पुलिस की जीप आते देख उन्हें वहीं छोड़कर भाग गयेI

छोट्टन को गहरी दिमाग़ी चोट लगी थी और उन्हें अलीगढ़ के जेएन अस्पताल के ICU में भर्ती किया गयाI उनकी ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी और वेंटीलेटर पर रखना पड़ाI वेंटीलेटर पर होने के बावजूद उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई हैI

उनके परिवार ने एक एफ़आईआर दर्ज़ करवायी है लेकिन पुलिस ने अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैंI

छोट्टन के परिवार के लिए जीवन-यापन अब एक बड़ी समस्या बन गयी है क्योंकि शेहनाज़ को मेडिकल बिल भी चुकाने पड़ रहे हैंI चूँकि छोट्टन ही घर के एकलौते कमाऊ फ़र्द हैं इसलिए अब परिवार पड़ोसियों की भलमनसाहत पर निर्भर है जो फ़िलहाल उन्हें खाना दे रहे हैंI डॉक्टरों का कहना है कि छोट्टन बच भी जाये तो भी उन्हें कई परेशानियाँ झेलनी पड़ सकती हैं; क्योंकि उनके दिमाग के उस हिस्से पर चोट लगी है जो मोटर फंक्शन, याददाश्त और भाषा जैसी चीज़ों को नियंत्रित करता हैI

भले ही दंगे क्यों न हो रहे हों दिहाड़ी कमाने वाले परिवारों के लिए घर पर बैठे रहना नामुमकिन हैI उत्तर-प्रदेश सरकार या ज़िला प्रशासन क्यों इस परिवार की मदद नहीं कर रहा? क्या इसलिए कि छोट्टन का कोई राजनीतिक एजेंडा या दंगों में शिरकत नहीं थी या फिर सिर्फ इसलिए कि वे एक गरीब मुसलमान है जो इज्ज़त से अपनी रोटी कमा रहे थे?

सामाजिक ख़ामोशी ही दंगाइयों के हौसले बढ़ाती है इसलिए आल इंडिया पीपल्स फोरम (AIPF) ने Crowd Newsing के साथ साझेदारी कर एक कैंपेन शुरू की है जिससे वे छोट्टन के परिवार के लिए 10 लाख रूपये इकट्ठा करने की आशा कर रहे हैंI इसके ज़रिये 4 लाख से ज़्यादा रूपये जमा किये जा चुके हैं और वे उम्मीद करते हैं कि जल्द ही अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगेI इस कदम के ज़रिए संगठन दो तरह के लोगों को सन्देश देना चाहता है एक उन्हें जो सोच बैठे हैं कि कासगंज अब सुर्ख़ियों में नहीं है इसलिए लोगों के लिए उसे भूलकर आगे बढ़ जाना आसान हैI दूसरा उन्हें जो मानते हैं कि हमें झूठी ख़बरों और किस्सों के ज़रिये बाँटना बहुत आसान काम हैI

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest