Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

“केरल की तर्ज़ पर किसान कर्ज़ राहत आयोग बनाना ज़रूरी”

मध्य प्रदेश सरकार ने ‘जय किसान फसल ऋण माफी’ योजना लागू तो कर दी, लेकिन सारे किसान इसके दायरे में नहीं आएंगे।
मध्य प्रदेश में ‘जय किसान फसल ऋण माफी' योजना लागू

किसानों का कर्ज़ माफ़ी एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने यह घोषणा की थी कि उसकी सरकार आने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से भाजपा को बेदखल करने में कांग्रेस की इस घोषणा का बड़ा हाथ रहा है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते ही कमलनाथ ने सबसे पहले कर्ज माफी की फाइल पर दस्तख्त किए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि यदि 10 दिन में कर्ज माफ़ी पर अमल नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में ऐसी नौबत तो नहीं आई, लेकिन कर्ज में डूबे प्रदेश सरकार के लिए कर्ज़ माफ़ी के लिए रकम जुटाना आसान नहीं है और यही वजह है कि इस योजना को स्वरूप देते-देते महीना भर का समय लग गया। अब मध्यप्रदेश सरकार ने ऋण माफ़ी के लिए आवेदन पत्र जमा करना शुरू कर दिया है और मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि फरवरी के अंत तक पात्र किसानों के खाते में दो लाख रुपये तक की कर्ज़ माफ़ी की रकम पहुंच जाएगी।

इस योजना के पूरी तरह से क्रियान्वयन को लेकर कृषि के जानकार आशंकाएं जता रहे हैं। उन्हें लगता है कि इस योजना का लाभ उठाने से बहुत से किसान वंचित रह जाएंगे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह का कहना है कि कर्ज़ माफी का लाभ सभी किसानों को देने के लिए केरल की तर्ज़ पर किसान कर्ज़ राहत आयोग बनाना चाहिए। 70 फीसदी किसानों ने महाजनों से कर्ज़ लिए हैं, उनके लिए फिलहाल इस योजना में जगह नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीरो फीसदी ब्याज पर ऋण देने की घोषणा की थी, जिसकी वजह से बहुत से किसानों को ऋण मिलना बंद हो गया और यहां तक कि कॉपरेटिव में नए सदस्य तक नहीं बनाए गए। ऐसे में किसानों ने महाजनी कर्ज ले लिया। कर्ज माफ़ी के कारण बैंक कर्ज़ देने में आनाकानी करने लगे हैं। इन सारे मसलों की जांच करने और किसानों को लाभ दिलाने के लिए आयोग बनाना बहुत ही जरूरी है। उनका कहना है कि कांग्रेस के सरकार में आने के बाद भी प्रदेश में 4 किसानों ने आत्महत्या की है। आखिर यह क्यों हुआ?

माकपा के ही बादल सरोज का कहना है, ‘‘सरकार के इस कदम को अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन इसके दायरे में किसानों द्वारा खेती के लिए लिए गए सभी स्रोतों के कर्ज़ को शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही आगे किसान इस दुश्चक्र में न फंसे, इसके लिए कदम उठाना जरूरी है।’’

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह कहा कि महाजनों से लिए गए कर्ज को लेकर भी अध्ययन करवा रहे हैं, और उनकी कोशिश होगी, इस तरह से अनौपचारिक कर्ज पर अंकुश लगाया जाए। उनका कहना है कि किसानों को मजबूत किए बिना मध्यप्रदेश की कृषि आधारित अर्थ-व्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। कृषि क्षेत्र अर्थ-व्यवस्था की नींव है। जय किसान फसल ऋण माफी योजनासे प्रदेश के 55 लाख किसानों के 50 हजार करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ हो जाएंगे। ऋण मुक्ति के बाद किसानों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे और यह सारी प्रक्रिया फरवरी तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन के लिए प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।

किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुनीलम् का कहना है, ‘‘किसानों का कर्ज माफ करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन यह संभव हो, यह सुनिश्चित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए बजट प्रावधान करना और लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पूरा करना महत्वपूर्ण है।’’

मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मध्यप्रदेश को निवेश के क्षेत्र में प्रतियोगी राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश को भौगोलिक लाभ नहीं मिला है। इसलिए प्रदेश की अपनी नीति बनानी होगी। इस पर डॉ. सुनीलम् का कहना है कि सरकार को किसानों के हित में यह सुनिश्चित करना होगा कि निवेश लाने के नाम पर किसानों की बहुफसली जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। किसानों के लिए चिंतित सरकार को पहले से अधिग्रहित जमीन को भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को लौटाना चाहिए, जिसका उपयोग अबतक नहीं किया गया है।

किसानों को राहत देने की इस योजना के आगे-पीछे बहुत सारे पेच हैं। बार-बार कर्ज माफी की घोषणा के कारण किसानों को बैंक ऋण देने में आना-कानी कर रहे हैं। किसानों को कर्ज माफी से ज्यादा चिंता अपनी फसलों का लागत निकालने को लेकर है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी चाहते हैं। किसान पुत्रों की खेती से बेरुखी, भविष्य में कृषि संकट को ज्यादा बढ़ाएगा। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि समग्र नीति बनाए बिना सिर्फ कर्ज़ माफ़ी फौरी राहत ही दे सकता है, लेकिन इसकी भी तत्कालिक जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest