Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर में सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने आत्महत्या की

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इसमें कोई साजिश नहीं है। सोशल मीडिया पर कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस घटना का कारण रहने की खराब परिस्थितियां हैं, जो गलत है।’
jammu and kashmir
Image courtesy:Free Press Journal

कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के 33 वर्षीय सहायक कमांडर ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 40वीं बटालियन के एम. अरविंद अनंतनाग के सदर इलाके में अपने आवास पर मृत मिले।

अरविंद ‘डायरेक्ट एंट्री’ अधिकारी के तौर पर 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शामिल हुए थे।

अधिकारियों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि शादीशुदा जीवन में संभवत: कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इसमें कोई साजिश नहीं है। सोशल मीडिया पर कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस घटना का कारण रहने की खराब परिस्थितियां हैंजो गलत है।’’

अधिकारी ने बताया कि मृतक अधिकारी तमिलनाडु के कोयंबटूर का निवासी था। शव को उनके गृह निवास भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कथित आत्महत्या के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest