Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कटी पतंग न बने भाजपा और मीडिया : मायावती

मायावती ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट से इंसाफ मिलेगा और इसके लिए अदालत में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा जाएगा।
MAYAWATI
Image Courtesy: NDTV (File Photo)

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने मूर्ति मसले पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कटी पतंग नहीं बनने की सलाह दी है। साथ ही मीडिया से भी अदालत की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं करने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट से इंसाफ मिलेगा और इसके लिए अदालत में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा जाएगा। 

मूर्ति मसले पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद भाजपा से और मीडिया में आ रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने ट्वीट किया कि मीडिया कृपया करके सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश न करे। 

उन्होंने लिखा, "हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में भी न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा। मीडिया व बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें तो बेहतर है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "सदियों से तिरस्कृत दलित व पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में निर्मित भव्य स्थल, स्मारक, पार्क आदि उत्तर प्रदेश की नई शान, पहचान व व्यस्त पर्यटन स्थल हैं, जिसके आकर्षण से सरकार को नियमित आय भी होती है।"

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को टिप्पणी करते हुए कहा था कि मायावती लखनऊ और नोएडा में बनाई गई मूर्तियों पर हुए खर्च को सरकार को लौटाएं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest