Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आम जनता को महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े सिलेंडर के दाम

आज सुबह से 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है।
/lpg-price-hike-oil-marketing-companies-hike-cyliner-rate-by-50-rupees

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को महंगाई का जोर का झटका दिया है। देशभर में आज सुबह से 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है। इसके साथ ही सरकार ने किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। जबकि 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी हुई है। जो की एक मामूली राहत से अधिक कुछ नहीं है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं।

इस खबर के बाद से ही देश के विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया और लगातर बढ़ते दामों को आम जन विरोधी बताया।  

देश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रसोई पर महंगाई का वार जारी हैएक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि कर दी गई है। रसोई गैस के दामों में की जा रही बार-बार वृद्धि जनता की परेशानी और समस्याओं को बढ़ाती जा रही है।

वामपंथी पार्टी सीपीआई(एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के लोगों की रोजी-रोटी पर हमले बेरहम हैं। उन्होंने कहा सरकार अति-अमीरों पर कर लगाकर संसाधन जुटाएं न कि आम लोगो के जीवन को बर्बाद करके।

समाजवादी पार्टी ने  इसे उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीब जनता को भाजपा ने धोखा बताते हुए ट्वीट किया कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में फिर से 50 रूपये की मूल्यवृद्धि कर दी गई है, उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीब जनता को भाजपा ने धोखा दिया और महंगाई घटाने के नाम पर मध्य वर्ग को धोखा दिया, मध्य वर्ग पेट काटकर घर चलाने और गरीब लकड़ी और गोबर के कंडे के धुवें में चूल्हा फूंकने को मजबूर है!

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोहित्रा ने लिखा कि  पिछले महीनों में तीसरी बढ़ोतरी है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest