Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

माहवारी से जुड़ी वर्जना तोड़ते गुवाहाटी के भित्तिचित्र

गहरे लाल रंग से रंगे भित्तिचित्र में छोटे-छोटे सफेद फूल बनाये गये हैं और उसके ऊपर एक ओर ‘ब्लीड विथ डिग्निटी’ नारा लिखा है।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: Lokmat News Hindi

गुवाहाटी : माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने और माहवारी के ‘‘वर्जित विषय’’ पर सामाजिक चुप्पी को तोड़ने के लिये यहां विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर मंगलवार को ‘ब्लीड विथ डिग्निटी’ शीर्षक से भित्तिचित्र लगाये गये।

गहरे लाल रंग से रंगे भित्तिचित्र में छोटे-छोटे सफेद फूल बनाये गये हैं और उसके ऊपर एक ओर ‘ब्लीड विथ डिग्निटी’ नारा लिखा है।

यह विचार गुवाहाटी स्थित स्नातकोत्तर छात्रा बिदिशा सैकिया का है जिन्होंने हर लड़की तक माहवारी से संबंधित गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये ‘ब्लीड विथ डिग्निटी’ अभियान शुरू किया है।

बिदिशा के इस विचार में प्रजापति एकेडमी नामक स्कूल भी सहयोगी है और इस भित्तिचित्र को जाने माने कलाकार नीलिम महंता ने चित्रित किया है। स्कूल की एक दीवार पर भी ऐसे चित्र उकेरे गये हैं।

इन भित्तिचित्रों का अनावरण करते हुए गुवाहाटी नगर निगम आयुक्त देबेश्वर मलाकर ने कहा, ‘‘असम में कई लड़कियां अब भी सैनिटरी पैड मांगने में शर्म महसूस करती हैं। इसलिए अगर वेंडिंग मशीनों के जरिये स्कूलों में पैड उपलब्ध होंगे तो इन्हें प्राप्त करना लड़कियों के लिये आसान हो जायेगा। इससे माहवारी को लेकर वैचारिक जड़ता खत्म होने में मदद मिलेगी।’’

वर्ष 2013 में जर्मनी के संगठन ने माहवारी स्वच्छता दिवस शुरू किया था, जिसका बहुत तेजी से दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रसार हुआ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest