Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र में 13 वर्षीय किशोर की मौत के बाद सरकारी सहायता प्राप्त छात्रावास बंद

राज्य सरकार के जनजातीय कल्याण समिति के प्रमुख विवेक पंडित ने बताया कि सातवीं कक्षा के छात्र अनंत वयाड के अभिभावकों ने छात्रावास प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र में 13 वर्षीय किशोर की मौत के बाद सरकारी सहायता प्राप्त छात्रावास बंद
सांकेतिक तस्वीर ,साभार: पत्रिका

पालघर महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त छात्रावास में 13 वर्षीय एक छात्र की उल्टी की शिकायत के बाद मौत हो गई।

राज्य सरकार के जनजातीय कल्याण समिति के प्रमुख विवेक पंडित ने बताया कि सातवीं कक्षा के छात्र अनंत वयाड के अभिभावकों ने छात्रावास प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह छात्रावास विक्रमगढ़ तालुका में स्थित है। शिकायत के तत्काल बाद इस छात्रावास को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

वयाड ने रविवार देर रात एक बजे उल्टी की शिकायत की थी।

छात्रावास के अधीक्षक नरेश ढोंढे ने कहा कि उन्हें छात्र की स्थिति के बारे में रात के दो बजे जानकारी मिली। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी रविवार तड़के मौत हो गई।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest