Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मीडिया कैसे देती है जनता को धोखा?

आज अगर आप टीवी के सामने बैठ कर लगातार चैनल बदले या दर्ज़न भर अखबार भी पढ़ लें, तो हर जगह केवल वे विडियो या फोटो देखने को मिलेंगे जिसमे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान उत्तर वजीरिस्तान में बम गिरा रहें हैं। या फिर तोपे पहाड़ों के सीने में गोले दाग रहीं हैं या फिर ऑपरेशन ज़र्ब ई अज्ब का जश्न मनता हुआ मिलेगा। पर ये क्या? हमारे विमान, इस्लामिक गणतंत्र के अन्दर इस्लामी लड़कों पर हमला कर रही है?
 

आज 9/11 के 10 साल बाद भी, पकिस्तान की आवाम एक भ्रम में ही जी रही है। बहुमत को यह समझा दिया गया है कि यहाँ आतंकवाद के पनपने के पीछे विदेशी हाथ है। इसीलिए जब अनेक आतंकी समूहों ने गर्व के साथ सेना और सार्वजानिक ठिकानो पर आत्मघाती हमले की बात की तो उसे नजरंदाज कर दिया गया। और वजह ये दी गई कि एक मुसलमान दूसरे मुसलमान को नहीं मारेगा। और यह तय है कि पाकिस्तान के बाहरी दुश्मन जैसे भारत,इज़राइल,अमरीका, अफगानिस्तान या हो सकता है कि ईरान इसके पीछे की वजह रहे हों।  
 

और इस विदेशी हाथ के भ्रम को फ़ैलाने का काम अधिक वेतन पर रखे समाचार पाठकों और हाज़िरजवाब अतिथियों ने तब तक किया जब तक यह शहर का इकलौता सच नहीं बन गया। कुछ विशेष अतिथियों ने जिसमे सेवानिवृत जनरल हामिद गुल और उनके बेटे अब्दुल्लाह गुल भी शामिल थे, ने लगातार यह बात दोहराई की इन आत्मघाती हमलावरों के पीछे विदेशी ताकतें और गैर मुसलमान शख्स शामिल हैं। पर किसी ने सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की।

सौजन्य: en.wikipedia.org

याद्दाश्त अगर छोटी न हो तो पाठक उन कार्यक्रमों को याद कर सकते है जिसमे मंत्री रहमान मालिक से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान ने बड़े ही उग्र भाषण दिए। तब केवल अमरीका ही एकमात्र आतंक फ़ैलाने वाले देश था।इसलिए जब नवम्बर २०१३ में तालिबान सुप्रीमो हकीमुल्लाह महसूद की एक मिसाइल हमले में मौत हुई तो आतंरिक मंत्री चौधरी निसार गुस्से से पागल ही हो गए तो वहीँ दूसरी तरफ इमरान खान होश ही गवा बैठे। उस वक़्त इस बात को वे भूल गए थे कि महसूद ने पाकिस्तान पर जंग छेड़ रखी थी और न इस बात से फर्क पड़ रहा था कि उसने अनेक पाकिस्तानी सिपाहियों को अपना बंधक बना रखा था।

और अचानक सब बदल गया और ज़र्ब इ अज्ब भी सामने आ गया। विदेशी हाथ की सारी बातें गायब हो गई। और लोगो ने यह बात मान ली कि असली दुश्मन पाकिस्तानी तालिबान था। अचानक ही सारे समर्थक टीवी से गायब हो गए। सभी समाचार वाचक यह भूल गए कि वे इतने सालों और महीनो से क्या कह रहे थे। और ड्रोन विरोधी इमरान खान ने इस बात को नजरंदाज कर दिया कि पिछले कई दिनों से ड्रोन उसी आसमान में चक्कर काट रहे थे।

अब एक नहीं समझ समाज में छा गई है जिसे परिस्तिथियों के अनुसार बनाया गया और आतंकी समर्थकों को टीवी से दूर भेज दिया।पर यह कैसे हुआ?इसके लिए आदेश किसने दिया?और अगर यह लिखित योजना थी तो उसे बनाया किसने था?

मुझे नहीं लगता कि इसका कोई आसन जवाब है।या इस बदलाव को ऊपर से निर्देशित किया गया था।आईएसआई और सेना की इस कार्यवाही ने नए शसक्त सेना प्रमुख का रास्ता जरूर साफ़ किया होगा। पर पूरी कहानी कहीं और ज्यादा जटिल थी।

किसी सेना के पास इतना दम नहीं कि वह इतनी बड़ी सामाजिक समझ अपने आप खड़ा कर दे। तीसरे जर्मन राज्य के समय नाज़ी स्वयं अपनी मर्ज़ी से आतंक नहीं फैला सकते थे क्योंकि उन्हें पता था कि यह पूरे राष्ट्र पर काम नहीं करेगा। इसीलिए प्रोपोगंडा मंत्री जोसफ गोएब्बेल्स ने यह मांग की थी कि उनके मंत्रालय के ३००० कर्मचारी केवल यह पता करेंगे कि उस समय जनता क्या सोच रही थी।फिर तानाशाह इस बात का फैसला लेंगे कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाये जाए या नहीं।

पाकिस्तान सेना ताकतवर तो है पर इतनी नहीं। लोगों की सोच को प्रभावित करने की उनकी क्षमता इतनी नहीं है। जिन्हें इसके विपरीत लगता है , वे २००४ को याद कर सकते हैं सेना सबसे ज्यादा बदनाम थी। फता के मैदान में मरे सिपाहियों को दफनाया भी नहीं गया था क्योंकि उस गावं के इमाम ने आखिरी प्रार्थना पढने से मना कर दिया था।उन्हें आज की तरह “शहीद” नहीं बुलाया जाता था।तो आखिर क्या है जो पाकिस्तान के इस बदलाव को समझा सकता है?शायद किसी दिन कोई इसपर शोध करेगा। पर कुछ अनुमान “मैन्युफैक्चरिंग कंसेंट” नाम की किताब से लगाया जा सकता है। इस किताब में बताया गया है कि किस तरह अमरीका में समाज की सोच को प्रशासनिक सुविधा हेतु बदला जाता है। नोम चोमस्की एवं एडवर्ड हेर्मन द्वारा लिखी गई किताब अमरीकी मीडिया के आतंरिक ढांचों एवं उनके संबंधो का खुलासा करती है। हर एक बिन्दुओं को ध्यान से देखते हुए लेखक इस बात का खुलासा करते हैं कि किस औद्योगिक घरानों और मुनाफे के दबाव में आकर अमरीकी मीडिया इन्हीं की चाटुकारिता करती है।

मुनाफे की इस होड़ ने पाकिस्तानी मीडिया को भी प्रभावित किया है। पर अंतर यह है कि पाकिस्तानी ढांचे अन्दर से ही कमजोर हैं और इसलिए इनके कार्य हमेशा अंतर विरोधी होते हैं। और इसलिए सारे सामाजिक एवं नैतिक दबाव से परे होकर ये प्राइवेट न्यूज़ चैनल तार्किक समझ को ठेंगा दिखाते हैं।और समाज की कमियों का नाजायज़ फायदा भी उठाते हैं।

और यह इससे साफ़ होता है कि वे आज आतंकवाद को किस तरह देख रहें हैं’। कुछ चैनल उन हिंसक घटनाओं का विरोध कर रहे हैं जो कभी आम बात हुआ करती थी।साथ ही कुछ चैनलों ने आतंवादियों को इज्जत देकर आतंकवाद को और बढ़ावा ही दिया है।उदाहरण के तौर पर अभी हाल ही के समय तक आतंकियों के लिए “दहशतगर्द” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता था।और इसके जगह असकृत पसंद या इंतिहा पसंद शब्दों का इस्तमाल होता था।

रेटिंग के भूखे टीवी चैनलों ने पाकिस्तान की यह दुर्दशा कर दी। उनके प्रसिद्ध वाचकों ने हत्यारों, आतंकियों के प्रति दया दिखाई, और सिर्फ झूठ और अफवाहों को बेचा। अगर याद किया जाए तो कुछ ही तस्वीरे ज़ेहन में आती हैं, जैसे लाल मस्जिद के बाहर खड़े होकर बगावत की आवाज़ लगाती तस्वीर, मुंबई हमले को दर्शाती तस्वीर, और मलाला पर हमले को सही ठहराता चित्र।

वैसे तो आतंकियों के प्रति ये प्रेम कुछ दिनों के लिए थम गया है।पिछले पांच हफ्तों से न्यूज़चैनल 24/7 लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शनों की खबर दिखाने में व्यस्त हैं।इसकी वजह से २०१३ के चुनावों में हारे हुए नेता और रहस्यमई धार्मिक नेता को , अरबो का प्रचार भी दिलवा रहे हैं । इन प्रदर्शनों और इनके नेताओं का मकसद किसी को पता भी नहीं। और खासकर उस खबर को दिखा कर , जिसमे इमरान खान अपने भाषणों में विरोधियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, “आज़ाद” मीडिया ने पाकिस्तान में सभ्यता की हदों को भी गिरा दिया है।

सौजन्य: dawn.com

(अनुवाद- महेश कुमार)

 

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest