Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मप्र बीजेपी में 'संघ' के कथित सर्वे से खलबली

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कराए गए सर्वे को लेकर संघ का कथित पत्र सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात से वायरल हो रहा है। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य में आगामी चुनाव में भाजपा की सत्ता में वापसी कठिन है।
SHIVRAJ SINGH
Image Courtesy: jansatta

भोपाल| मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कथित सर्वे का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। इस पत्र को लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कराए गए सर्वे को लेकर संघ का कथित पत्र सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात से वायरल हो रहा है। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य में आगामी चुनाव में भाजपा की सत्ता में वापसी कठिन है। इस बार कांग्रेस सत्ता की तरफ बढ़ रही है। 

संघ के इस पत्र में क्षेत्रवार स्थिति का ब्योरा भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के कई हिस्सों में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है, टिकट वितरण को लेकर भी कई हिस्सों में असंतोष है। संघ के इस कथित पत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह कथित पत्र संघ के लेटर पैड पर है, जो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को लिखा गया है। इसमें संघ के सर्वे एवं जनमत दल प्रमुख प्रमोद नामदेव के हस्ताक्षर भी हैं। इस पत्र पर अभी तक संघ की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest