Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मप्र में मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर ईवीएम में गड़बड़ी, तोड़फोड़ और गोलीबारी भी

मध्य प्रदेश में चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों से मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की खबरें आईं। वहीं बड़ी संख्या में ईवीएम के खराब होने पर उन्हें बदला गया।
mp polls
Image Courtesy: jansatta

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज छिटपुट हिंसा और ईवीएम खराबी की शिकायतों के बीच मतदान हुआ। राज्य में शाम पांच बजे तक 65.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ये मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

मध्य प्रदेश में चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों से मारपीट, गोलीबारी और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की खबरें आईं। वहीं बड़ी संख्या में ईवीएम के खराब होने पर उन्हें बदला गया। कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर कई शिकायतें कीं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पक्ष के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली।  

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, तीन विधानसभा क्षेत्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था जो तीन बजे खत्म हो गया। शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला। प्रदेश में पांच बजे तक 65.41 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना है। 



सीईओ के अनुसार, "शाम पांच बजे तक राज्य में 65.41 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। प्रदेश में कुल मतदाताओं पांच करोड़ चार लाख में से तीन करोड़ 29 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल चुके थे। इनमें एक करोड़ 76 लाख पुरुष और एक करोड़ 53 लाख महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे ज्यादा मतदान शाजापुर जिले में 76 प्रतिशत, वहीं सबसे कम अलिराजपुर में 54 प्रतिशत मतदान हुआ।"



मतदान के दौरान भिड जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड, गोलीबारी और हिसा की घटनाएं हुई, वहीं भिड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिड, लहार, अटेर के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद रखा गया और मतदान का समय पूरा होने से कुछ देर पहले उन्हें घर जाने दिया गया। 



राज्य के प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने छिदवाड़ा जिले के सोंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर में, कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिधिया ने ग्वालियर के फूलबाग में वोट डाला। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी़ एल़ के. कांताराव ने माना कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ईवीएम मशीनों को गड़बड़ी के चलते बदला गया। इन मशीनों को अगले एक घंटे के भीतर बदल दिया गया। इसी तरह 1545 वीवीपैट बदले गए। साथ ही उन्होंने माना कि कई स्थानों से रात में शराब, नकदी बांटने से लेकर विवादों की खबरें आई। इस पर आयोग कार्रवाई कर रहा है।



उन्होंने कहा, "मतदान केंद्र पर जब तक मतदाता मौजूद रहेंगे, तब तक मतदान का क्रम जारी रहेगा।" 



मतदान को लेकर आम मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है, मतदान केंद्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें लग गई थी। मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं के उत्साह को बता रही हैं। कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पर मतदाताओं ने नाराजगी जताई। कई स्थानों पर तो मतदाताओं को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। 



सीईओ के मुताबिक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात की गईं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए हेलीकाप्टर भी उपयोग में लाए गए।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में मतदान में लगे तीन कर्मचारियों की बीमारी और हृदयाघात होने के कारण बुधवार को मौत हो गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव कार्य में लगे तीन कर्मचारियों की मौत हुई है। उनमें गुना जिले के बमोरी विधानसभा के पराठ गांव में मतदान कार्य में लगे सोहन लाल की हृदयाघात के चलते मौत हो गई। इसी तरह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कैलाश पटेल को सीने में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।



कांताराव ने आगे बताया कि धार जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में भी एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी और उसका निधन हो गया। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 10 लाख रुपये की राशि ग्रेच्यूटी के तौर पर प्रभावित कर्मचारी के परिजनों को दी जाएगी। 

(इनपुट आईएएनएस)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest