Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लेबनान : व्यापक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री हसन दियाब का इस्तीफ़ा

सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन पिछले हफ़्ते से तेज़ हो गए हैं, जब बेरूत में हुए ब्लास्ट में 200 लोगों की जान चली गई और 6000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।
लेबनान

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे व्यापक प्रदर्शनों के बीच 10 अगस्त को अपने इस्तीफ़े का ऐलान कर दिया। प्रदर्शनकारी पिछले मंगलवार को बेरूत हुए ब्लास्ट के बाद सरकार की नज़रअंदाज़ी और अव्यवस्था के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे।

इस ब्लास्ट में क़रीब 200 लोग मर गए थे और 6000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा इसमें करोड़ों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है, जिसने पहले से ही दिवालिया अर्थव्यवस्था को और बर्बाद कर दिया है।

दियाब ने देश के नाम एक संबोधन में अपने इस्तीफे की घोषणा की। हाल ही में, उन्होंने शुरू में संकेत दिया था कि वह सत्ता में बने रहना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अपनी सरकार और सड़क पर मौजूद लोगों और नागरिक समाज के दबाव के कारण देने को मजबूर होना पड़ा। वह एक नई सरकार बनने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे।

वीकएंड पर तेज होने वाले विरोध प्रदर्शनों में डायब का इस्तीफा प्रमुख मांगों में से एक था। पुलिस और सेना ने विरोध को रोकने के लिए भारी हिंसा का इस्तेमाल किया। उन कार्यों में करोड़ों लोग घायल हुए थे। दिआब के मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों ने पहले घोषणा की थी कि वे पद छोड़ देंगे।

शनिवार को शुरू हुए विरोध प्रदर्शन देश में बिगड़ती आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुए आंदोलन की एक श्रृंखला में नवीनतम हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

विरोध प्रदर्शनों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी को भी इस्तीफ़ा देना पड़ा था। इस साल जनवरी में दियाब सत्ता में आए, लेकिन उनकी सरकार प्रदर्शनकारियों की मांगों को दूर करने में सक्षम नहीं थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest