Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुज़फ़्फ़रनगर : बारिश से मकान की छत गिरी, तीन बच्चों की मौत

जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान जुनैन (11), नाजिया (9) और साबिया के रूप में हुई है। उनके पिता गुलशन अहमद को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर है।
सांकेतिक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : Royal Bulletin

उत्तर प्रदेश में मुज़फ़्फ़रनगर के एक गांव में सोमवार को बारिश के दौरान एक मकान की छत ढह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी और उनका पिता घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान जुनैन (11), नाजिया (9) और साबिया के रूप में हुई है। उनके पिता गुलशन अहमद को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर है। इन बच्चों की मां बाल बाल बच गयी। हादसे के समय वह रसोईघर में चाय बना रही थी।

पुलिस के अनुसार बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

आपको बता दें कि अभी महाराष्ट्र में भी बारिश के दौरान ऐसे ही हादसे हुए हैं। पिछले दिनों पुणे में दीवार गिरने के दो अलग-अलग हादसों में 20 से ज़्यादा मज़दूरों की जान जा चुकी है।

2018 में भी बारिश के मौसम में यूपी में कई हादसे हुए थे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई थी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest