Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नडाल ने पांच सेटों का फाइनल जीतकर अमेरिेकी ओपन अपने नाम किया

नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7 . 5, 6 . 3, 5 . 7, 4 . 6, 6 . 4 से जीत दर्ज की।
Rafael nadal
Image courtesy:Wall Street Journal

न्यूयार्क :  रफेल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों के अमेरिकी ओपन फाइनल में हराकर कैरियर का 19वां और चौथा अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया।

तैतीस बरस के नडाल ने 7 . 5, 6 . 3, 5 . 7, 4 . 6, 6 . 4 से जीत दर्ज की। अब उनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं और वह रोजर फेडरर से सिर्फ एक खिताब पीछे हैं। ओपन युग में केन रोसवाल के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए । रोसवाल ने 1970 में 35 बरस की उम्र में खिताब जीता था ।

इससे पहले 2010, 2013 और 2017 में यहां खिताब जीत चुके नडाल ने कहा ,‘‘ यह मेरे टेनिस कैरियर की सबसे जज्बाती रात में से एक थी ।’’

अमेरिकी ओपन में पांचवीं बार और ग्रैंडस्लैम में 27वीं बार फाइनल में पहुंचे नडाल 30 बरस की उम्र के बाद पांच ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

चार घंटे 50 मिनट तक चला यह मैच अमेरिकी ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बनने से चार मिनट से चूक गया ।
नडाल ने जून में फ्रेंच ओपन भी जीता था। वह ओपन युग में पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले फेडरर, जिम्मी कोनोर्स और पीट सम्प्रास से भी एक खिताब पीछे हैं ।

मेदवेदेव ने कहा ,‘‘ 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अविश्वसनीय और अद्भुत है ।’’
हार के बावजूद मेदवेदेव ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जायेंगे जिन्होंने सिनसिनाटी खिताब जीता जबकि मांट्रियल, वाशिंगटन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे ।

नडाल ने जीत के बाद कहा ,‘‘ जिस तरह से वह खेल रहा था, वह अद्भुत था ।’’इस मौके पर उनकी ग्रैंडस्लैम जीत का एक वीडियो भी दिखाया गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे टेनिस कैरियर की सबसे जज्बाती रातों में से एक है। वह वीडियो और आप सभी ने इसे खास बना दिया । दुनिया में कोई भी स्टेडियम इससे ज्यादा ऊर्जावान नहीं है ।’’

नडाल ने कहा ,‘‘ जिस तरह से यह मैच खेला गया, जज्बात पर काबू रखना मुश्किल था ।’’


Bianca Andreescu.jpg
महिला एकल वर्ग में बियांका एंड्रीस्कू ने जीता खिताब

इससे पहले अमेरिकी (यूएस) ओपन के महिला एकल वर्ग में कनाडा की 19 साल की खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू ने जीत दर्ज की।
शनिवार रात को खेले गए एक रोचक मुकाबले में एंड्रीस्कू ने सेरेना को 6-3, 7-5 से मात देकर ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। एंड्रीस्कू ने शुरू से ही सेरेना पर दबाव बनाए रखा और अंत में खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। यह किसी कनाडाई खिलाड़ी की पहली जीत है। एंड्रीस्कू ने सेरेना को 24वीं बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रोक दिया है। यूएस ओपन फाइनल में सेरेना की यह लगातार दूसरी हार है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest