Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेतरहाट : बार–बार विस्थापित होते आदिवासी

इस बार इस इलाके के सघन आदिवासी बसावट वाले 8 गांवों को हमेशा के लिए यहाँ से हटकर कहीं और बसने का आदेश मिला है, क्योंकि अब यहाँ बाघ रहेंगे।
नेतरहाट, झारखण्ड
Image Courtesy: netarhatvidyalaya

ऐसा प्रतीत होता है मानो झारखण्ड के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले नेतरहाट पठार क्षेत्र के आदिवासियों के लिए विस्थापन का दंश एक स्थायी नियति सा बना दिया गया है। प्रकृति की सभी नैसर्गिक सुन्दरता से सुसज्जित यह इलाका राज्य का चर्चित पर्यटन स्थल है जिसे बेतला राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। जब यह बन रहा था तब सरकार ने तो यहाँ के आदिवासियों को यह भरोसा दिलाया था कि इससे उनका विकास होगा और उन्हें यहाँ से कभी नहीं उजाड़ा जाएगा लेकिन विडंबना है कि पार्क बनने के बाद से ही जब-जब इस इलाके में किसी नए विकास की योजना घोषित होती है तो उसकी क़ीमत यहाँ पर वर्षों से रह रहे आदिवासियों को ही अपनी ज़मीन खोकर चुकानी पड़ती है। इस कारण अब उन्हें प्रतिवाद में आन्दोलन का आक्रामक रास्ता लेना पड़ रहा है।

इस बार इस इलाके के सघन आदिवासी बसावट वाले 8 गांवों को हमेशा के लिए यहाँ से हटकर कहीं और बसने का आदेश मिला है, क्योंकि अब यहाँ बाघ रहेंगे,  जो अभी संख्या लिहाज से बमुश्किल इक्का-दुक्का ही होंगे और वे भी ज़ल्द किसी को दीखते नहीं। लेकिन सरकार को तो आदिवासियों की ज़मीन किसी न किसी बहाने से लेनी है इसलिए पिछले 27 अप्रैल 2017 को ‘पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय’ झारखण्ड सरकार ने इस बाबत राजपत्र-अधिसूचना जारी कर दी। पलामू व्याघ्र संरक्षण प्लान के तहत कोर एरिया के नाम पर इन 8 गांवों के सभी आदिवासियों को यहाँ से विस्थापित होकर कहीं अन्यत्र बसना होगा, जिसके लिए प्रति आदिवासी परिवार को सरकार की ओर से 10 डिसमिल ज़मीन और 10 लाख रुपये मिलेंगे।    

सनद रहे कि ये पूरा इलाका देश के संविधान की पांचवीं अनुसूची का क्षेत्र भी घोषित है, जिसके तहत यहाँ बसने वाले आदिवासी समुदायों की ग्राम सभाओं को ये संवैधानिक प्रावधान हासिल है कि उनकी अनुमति के बगैर बाहर से कोई भी काम नहीं थोपा जा सकता है। बावजूद इसके सरकार ने इन ग्राम सभाओं के साथ बिना किसी विमर्श व बातचीत के 8 गांवों के आदिवासियों को हमेशा के लिए अपना गाँव खाली करने का फरमान दे दिया है, जिसके विरोध में इन आठों गांवों की ग्राम सभाओं ने भी गाँव न खाली करने सम्बन्धी पत्र सम्बंधित विभाग व सरकार को भेज दिया है। सरकार द्वारा घोषित पलामू टाइगर रिजर्व एरिया में 10 किमी. की परिधि में 189 गावों के 32 हज़ार घर शामिल हैं। इन गांवों के आदिवासियों में भी काफी भय व्याप्त है कि देर सबेर किसी न किसी बहाने उन्हें भी उजाड़ ही दिया जाएगा। व्याघ्र संरक्षण प्लान के अलावा इस क्षेत्र में 3 किमी चौड़ा और कई किमी. लंबा हाथियों का गलियारा ‘एलिफैंट कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा भी हो गयी है, जिससे सैकड़ों आदिवासी गांवों पर किसी न किसी रूप से भयावह विस्थापन की तलवार लटक रही है।

राज्य सरकार द्वारा संविधान की पांचवी अनुसूची के आदिवासी संरक्षण के अधिकारों का यूं खुल्लम-खुल्ला उलंघन होता देख पूरे क्षेत्र के आदिवासी ‘जान देंगे , ज़मीन नहीं देंगे’ की घोषणा के साथ एकजुट होकर जगह–जगह विरोध सभाएं कर रहें हैं। विस्थापित आदिवासियों के संघर्ष का नेतृत्व कर रही ‘केन्द्रीय जन संघर्ष समिति’ के युवा नेता जेरोम जेराल्ड कुजूर पर तो सरकार ने अभी से ही विशेष निगरानी के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही अपने आला अधिकारीयों से मीडिया में बयान जारी करवा रही है कि– किसी को जबरन नहीं हटाया जा रहा है। यह सब सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फैलाया गया भ्रामक प्रचार है. लेकिन जब जेरोम जेराल्ड कुजूर ने पूछा कि सरकार जनता को बताये कि जब उनकी मंशा साफ़ है तो बीते महीने जिले के डीसी,  डीएफओ तथा सांसद–विधायक की गुप्त बैठक कर उसमें कैसा ‘प्रोजेक्ट प्रोपोजल’ पेश कर वार्ता रखी गयी थी? साथ ही इस इलाके के सभी इको डेवलेपमेंट कमेटी के सदस्यों को स्थानीय ग्राम सभाओं से सहमति/ असहमति लेने के विशेष पत्र जारी किये गए?  इसपर सरकार व प्रशासन पूरी तरह मौन है।

90 के दशक में सम्पूर्ण पठारी इलाका तब अचानक से अधिक ख़बरों की दुनिया में सुर्ख़ियों में आया जब भारत सरकार ने यहाँ के एक बड़े भूभाग को भारतीय सेना के ‘सैन्याभ्यास के लिए सुरक्षित’ घोषित कर सैन्याभ्यास शुरू करवा दिया था। इस “नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज” के विरोध में यहाँ के स्थानीय आदिवासियों व ग्रामीणों ने महीनों जबरदस्त आन्दोलन किया था। लोगों के विरोध का तेवर ऐसा था कि जब सेना की बख्तर बंद गाड़ियां यहाँ सैन्याभ्यास  के लिए आती थीं तो सैकड़ों की संख्या में गावं के लोग अपने बीवी–बच्चों को लेकर सेना की गाड़ियों के आगे लेट जाते थे। बाद में तो कई स्थानों पर ग्रामीण आदिवासियों ने सेना के लिए ‘प्रतिबंधित क्षेत्र’ घोषित तक कर दिया था। इस बड़े आक्रोश का मुख्य कारण था कि सेना के युद्धाभ्यास के दौरान बम और गोलियों के चलने से यहाँ रहने वालों की जान ही सांसत में पड़ गयी थी। नित दिन अपने जंगल क्षेत्र में जाकर पशु चरानेवालों व लकडियाँ बीनने वालों में कौन कहाँ घायल हो जाय, कहना मुश्किल था। पहले तो उन्हें राष्ट्रीय हित का हवाला देकर चुप करा दिया गया फिर सेना की धौंस–धमकी दी जाने लगी। जब लोगों को लगा कि यदि ये सैन्याभ्यास इसी तरह से जारी रहा तो कोई सही सलामत नहीं रह पायेगा। फलतः भारी दमन के बावजूद लोगों के बढ़ते जन विक्षोभ ने एक बड़े दवानल का रूप ग्रहण कर लिया, जिससे अंततोगत्वा सरकार को सैन्याभ्यास कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। हालांकि वर्तमान सरकार इसे फिर से शुरू करने की गुपचुप तैयारी में लगी हुई है।

बहरहाल, टाइगर रिज़र्व क्षेत्र बनाने के नाम पर 8 गांवों को उजाड़े जाने के खिलाफ शुरू हुआ स्थानीय आदिवासियों का विरोध भी धीरे–धीरे एक बड़ा आयाम ले रहा है। राज्य के कई जन संगठनों के साथ–साथ विपक्षी राजनीतिक दल भी इस विरोध के पक्ष में खड़े हो रहें हैं, जिससे लग रहा है कि शायद नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध जैसा आन्दोलन का माहौल फिर से न अंगडाई लेने लगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest