Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नवी मुम्बई में ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग,पांच लोगों की मौत

इस प्लांट में गैस की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है। एतियातन इसके आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे के गांवों को खाली करा दिया गया है।
ONGC
Image courtesy: Twitter

महाराष्ट्र के नवी मुम्बई स्थित ‘ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से पांच  लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुम्बई के उरण क्षेत्र स्थित ओएनजीसी गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह करीब चार  बजे आग लगी।
नवी मुम्बई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ओएनजीसी संयंत्र में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई, अन्य तीन घायल हैं।’’

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कई दल मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।
अभी इस  प्लांट में गैस की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है। एतियातन इसके आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे के गाँवो को खाली करा दिया गया है।

ये कहा जा रहा है कि जबतक प्लांट में मौजूद गैस खत्म नहीं होगी तबतक आग का बुझाना मुश्किल है। 

ये  ओएनजीसी के सबसे बड़े प्लांटों में से एक है ,ये पूरे महाराष्ट्र के आलावा बहार भी गैस सप्लाई करता है।

ओएनजीसी ने एक बयान जारी कर कहा है की स्ट्रोम वाटर में आग लगी थी। इसके तुरंत बाद कंपनी अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाने के लिए गैस की सप्लाई पर रोक लगा दी। इसके अलावा प्लांट में आने वाली गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest