Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शामली पत्रकार मामले पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस द्वारा पत्रकार अमित शर्मा की कथित रूप से पिटाई की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने फैक्ट फाइंडिंग कमिटी गठित की और राज्य सरकार से जवाब मांगा।
amit sharma

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस द्वारा पत्रकार अमित शर्मा की कथित रूप से पिटाई की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की और राज्य सरकार से जवाब मांगा।पीसीआई के सदस्य जयशंकर गुप्ता और उत्तम चंद्र शर्मा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी  शामली का दौरा करके घटना की जानकारी जुटाएंगे। पीसीआई ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जीआरपी से जवाब मांगा है। 

इस घटना के मुताबिक शामली में न्यूज़ 24 चैनल के पत्रकार अमित शर्मा बुधवार तड़के धीमनपुरा में ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर उसे कवर करने पहुंचे थे। इसी मौके पर मौके पर मौजूद सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने उनसे मारपीट की और कैमरा भी छीन लिया। इस दौरान उनका एक मोबाइल फोन भी गुम गया। आरोप है कि ये पुलिस वाले अमित शर्मा की इससे पहले उनके कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक रिपोर्ट से नाराज़ थे। पत्रकार अमित शर्मा का कहना है कि पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी और पिटाई करते रहे। इसके बाद उन्हें हवालात में बंद कर दिया। अमित के मुताबिक पुलिस वालों ने उनके कपड़े तक उतार दिए और मुंह में पेशाब किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस घटना पर पीसीआई की कार्रवाई का क्या अंजाम निकलता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest