दलित किसान का जला शव बरामद
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेला रामपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक दलित किसान का जला हुआ शव पाया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बेला रामपुर गाँव का निवासी विनय सरोज उर्फ़ बबलू (35 वर्ष) रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को अपने छप्पर वाले ट्यूबवेल पर सो रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर आग लगा दी जिससे शव पूरी तरह जल गया ।
सिंह ने बताया कि आग किसने लगाई, यह पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर घटना की जांच की जा रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।