Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ओबामा सरकार और अमरीकी कारपोरेशन की जासूसी

अमरीका पिछले एक साल से हमेशा कहता रहा है कि वह आर्थिक एवं औद्योगिक स्थानों की जासूसी में विश्वास नहीं रखता I वह यह कह कर वह अपने आप को चाइना द्वारा चल रहे जासूसी जिसमे वो गूगल,नोर्टेल  आदि की जासूसी कर रहा था , से अलग करना चाहता था I अगस्त में एनएसए के अधिकारी द्वारा द वाशिगटन पोस्ट को भेजे गए दस्तावेज अमरीकी सरकार के इस दावे को  सिद्ध करने की कोशिश करते हैं I इसमें यह लिखा था कि, " डिपार्टमेंट आर्थिक क्षेत्रों की कभी जासूसी नहीं करता" I

वाशिगटन पोस्ट को भेजे गए इस दस्तावेज के बाद  ही, एनएसए आर्थिक क्षेत्रों में जासूसी कि जिसमे कई बड़ी कंपनियां शामिल थी Iइसमें पेट्रोब्रास,इकनोमिक सम्मिट्स,इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड्स, अनेक बैंकिंग व्यवस्था,  शामिल  थे I साथ ही ईयू एंटीट्रस्ट कमीशन के एक अधिकारी के साथ मिल कर जो  गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल साथ काम कर रहा था, अमरीका आईएमएफ और विश्व बैंक की जासूसी कर रहा था I बाद में अमरीका ने अपना बयां बदलते हुए कहा कि वह यह जासूसी अमरीकी कारपोरेशन को फायदा पहुचाने के लिए नहीं करता, जैसे चाइना करता हैI

नेशनल इंटेलिजेंस के निर्देशक ने पेट्रोब्रास को जवाब देते हुए कहा कि," ऐसा नहीं है कि हम इन संस्थानों की जासूसी नहीं करते पर इन दस्तावेजो का प्रयोग हम विदेशी या खुद की कंपनियों को फायदा पहुचाने के लिए नहीं करते" I आगे पढ़ें....

सौजन्य: Intercept

 

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest