Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Odd-Even फार्मूला: अल्पकालिक कदम या भविष्य के लिए तैयारी?

न्यूज़क्लिक ने दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण और इस पर उठाए जा रहे अनेक कदमों पर दिल्ली साइंस फोरम के डी.रघुनन्दन से बात की. रघु के अनुसार अगर दिल्ली के प्रदुषण का वास्तविक गुनाहगार किसी को मन जाए तो वह है लचर सार्वजनिक परिवाहन व्यवस्था और असंगठित निर्माण कार्य. जिसकी वजह से लगातार लोगो को खुद के वाहन का प्रयोग कर यात्रा करनी पड़ रही है. इससे ना ही केवल गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है बल्कि रास्ते पर पैदल या साइकिल से चलने वालों के लिए खतरा बढ़ रहा है. सस्ती डीजल गाड़ियों ने इसे और बढ़ावा दिया है. साथ ही रघु ने शहर के संरचना और निर्माण पर भी चर्चा की. रघु के अनुसार बढ़ते पूंजीवाद ने वाहन को भोग विलास की वस्तु बना दिया है जिसके कारण लोग एक की जगह अनेक गाड़ियाँ खरीद रहे हैं. केजरीवाल सरकार द्वारा जारी किए odd even फार्मूला पर रघु का मानना है कि यह अल्पकालिक है और इसकी तैयारी पूरी नहीं की गई है.

 

 

            

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest