Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ऑस्कर थप्पड़ विवाद: विल स्मिथ को ज़बरदस्त ऑनलाइन प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा

ऑस्कर विजेता विल स्मिथ के ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है। हालांकि, इस पर क़रीब-क़रीब सभी सहमत हैं कि किसी घटिया मज़ाक का जवाब हिंसा नहीं है।
will smith
कार्यक्रमों के बीच चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को दर्शकों के सामने मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया।

"किंग रिचर्ड" में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में विल स्मिथ की इस जीत शायद ही ऑस्कर के इतिहा में जगह बना पाए।

क्योंकि, हर कोई इसे लेकर बात कर रहा है कि विल किस तरह प्रस्तुतकर्ता क्रिस रॉक के चेहरे पर थप्पड़ जड़ने के लिए मंच पर आ गये थे। विल ने ऐसा तब किया, जब क्रिस रॉक ने विल की पत्नी का मज़ाक उड़ाने की ज़हमत की। इस मज़ाक में उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ की हेयर स्टाइल का ज़िक़्र किया गया था।

सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए पुरस्कार देते हुए रॉक ने पिंकेट स्मिथ सहित दर्शकों के बीच से कुछ लोगों के बारे में कुछ चुटकुले सुनाकर इसकी शुरुआत की थी।

1997 में "जीआई जेन" नाम की फ़िल्म में डेमी मूर की भूमिका और उस फ़िल्म में उनकी हेयरस्टाइल के सिलसिले में बात करते हुए कैमरे ने शुरू में स्मिथ को असहज रूप से हंसते हुए दिखाया था, जबकि पिंकेट स्मिथ ग़ुस्से में दिख रही थीं। ग़ौरतलब है कि पिंकेट ने 2018 में इस बात का ख़ुलासा किया था कि वह अलोपेसिया नामक बीमारी से जूझ रही हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं।

imageजैडा पिंकेट स्मिथ ने सार्वजनिक रूप से 2018 में अपने इस अलोपेसिया से जुड़े बालों के झड़ने के बारे में राज़ खोला था।

दर्शकों की भीड़ की तरफ़ से कुछ असहज प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद रॉक ने अपनी बात को जारी रखते हुए फिर कहा था, "यह अच्छा था !" इसके बाद स्मिथ तमतमाते हुए मंच पर गये और रॉक को थप्पड़ जड़ दिया।

डेली शो के होस्ट ट्रेवर नूह सहित मंच के सामने मौजूद और दुनिया भर के तमाम दर्शक इस कृत्य से स्तब्ध थे, लेकिन कुछ लोगों ने शुरू में यह मान लिया था कि यह एक पहले से तयशुदा स्टंट था।

स्मिथ फिर से अपनी सीट पर लौट आये और चिल्लाते हुए कहा, "मेरी पत्नी का नाम अपनी ज़बान पर मत लाओ"। इस बात से सबको लगा था कि स्मिथ मज़ाक नहीं कर रहे थे।

स्मिथ अपनी सीट पर बैठे-बैठे फिर चिल्लाये। इस पर भौंचक होते हुए रॉक ने जवाब दिया, "अरे, यार। यह तो 'जी.आई. जेन' के बहाने एक मज़ाक था।" रॉक ने ख़ुद को शांत करने के लिए कुछ समय का पॉज लिया और फिर दर्शकों से कहा, "वह टेलीविजन के इतिहास की सबसे काली रात थी।"

ऑस्कर में पहली बार मार-पीट

स्मिथ के थप्पड़ जड़ देने के बाद सोशल मीडिया पर उन ट्वीट्स और मीम्स की बाढ़ आ गयी है, जो कार्यक्रमों के बीच हुई इस घटना पर टिप्पणी कर रहे हैं।

कई लोगों ने अपनी पत्नी को क्रूर मज़ाक से बचाने को लेकर स्मिथ के साथ सहानुभूति जतायी, लेकिन ज़्यादातर लोगों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इसके लिए हिंसा का सहारा लेने का यह तरीक़ा ठीक नहीं है। 

स्मिथ का नाम लिए बिना अकादमी ने परोक्ष रूप से दोनों के बीच हुई उस घटना पर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में कहा कि अकादमी "किसी भी रूप में हिंसा की मंज़ूरी नहीं देती है।"

अकादमी के एक लाइब्रेरियन से इस बात की पुष्टि होने पर वैनिटी फ़ेयर ने बताया है कि ऑस्कर समारोह में मंच पर हिंसा की यह पहली घटना है।

अभिनेता मार्क हैमिल ने हैशटैग UgliestOscarMoment_Ever का इस्तेमाल करते हुए पहले से नहीं तैयार की गयी इस तक़रार पर नपी-तुली प्रतिक्रियायें मिलीं। स्मिथ के बेटे, जेडन स्मिथ ने इतना ही ट्वीट किया, "एंड दैट्स हाउ वी डू इट", यानी यही हमारी तरीक़ा है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के स्कॉट फ़ीनबर्ग ने बताया कि इस घटना के बाद एक कॉमर्शियल ब्रेक के दौरान डेनजेल वाशिंगटन और टायलर पेरी को चाहिए था कि वे अशांत स्मिथ को "खींचकर अलग ले जाते और उन्हें सांत्वना देते।"

स्मिथ ने बाद में "किंग रिचर्ड" में टेनिस दिग्गज वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता की भूमिका निभाने के लिए अपना पहला ऑस्कर लिया। रुआंसे आंखों से पुरस्कार लेते हुए अपने भाषण में उन्होंने वाशिंगटन की सलाह को इन शब्दों में सामने रखा: "अपने सबसे बुरे वक़्त को लेकर सचेत रहें, क्योंकि यही समय आपके लिए सबसे बुरा बनकर आता है।"

स्मिथ ने उस हंगामेदार घटना का जिक्र करते हुए कहा, "मैं ठीक उस पागल पिता की तरह दिखता हूं, जैसा कि लोग रिचर्ड विलियम्स के बारे में कहा करते थे। लेकिन, प्यार आपको जुनूनी बना देता है।"

स्मिथ ने हालांकि रॉक से माफ़ी मांगे बिना अकादमी और अपने नामांकित साथियों से माफ़ी मांगी। उन्होने कहा,"मुझे उम्मीद है कि अकादमी मुझे फिर से आमंत्रित करेगी।"

imageस्मिथ की ऑस्कर जीतने पर कुख्यात थप्पड़ कांड के बादल मंडरा रहे हैं

ज़हरीली मर्दानगी'

हालांकि, कई लोगों ने उस हमले के सिलसिले में ज़हरीली मर्दानगी दिखाने को लेकर स्मिथ की आलोचना की है।

एनएएसीपी लीगल डिफ़ेंस एंड एजुकेशनल फ़ंड के नागरिक और मानवाधिकार क़ानून संगठन के अध्यक्ष जनाई नेल्सन ने कहा कि "जिस तरह से सामूहिक तौर पर आम दर्शकों ने आज रात हुई आकस्मिक हिंसा को सहज तरीक़े से लिया है, उसके आने वाले दिनों में जो नतीजे होंगे,उसके बारे में हम इस पल अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।"

जहां लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने बताया कि रॉक ने स्मिथ के ख़िलाफ़ उस हमले का आरोप लगाने से इनकार कर दिया है,वहीं दूसरे लोगों ने इस अभिनेता से आरोपी बनाये जाने से बच निकलने को लेकर सवाल उठाया है,ऊपर से थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपनी स्वर्ण प्रतिमा को हाथ में जैसे ही लिया,वैसे ही दर्शक उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां बजायीं।

स्मिथ की पूर्व पत्नी और कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने भी अपने भाषण में स्मिथ के इस "प्यार" शब्द के इस्तेमाल की निंदा की।

अन्य लोगों ने ध्यान दिलाया है कि कि रॉक और स्मिथ के बीच सालों से अनबन चलता रहा है, रॉक पहले भी 2016 के ऑस्कर में स्मिथ की पत्नी को लेकर मज़ाक उड़ाया था। एक्टर और एक्टिविस्ट सोफ़िया बुश ने पिंकेट स्मिथ की ऑटोइम्यून बीमारी का मज़ाक बनाने को लेकर रॉक को उनकी संवेदनहीनता की ओर भी ध्यान दिलाया, लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया है कि तब भी हिंसा इसका जवाब नहीं है:

कुछ पर्यवेक्षकों ने भी यह बताया है कि स्मिथ ने बचपन में घरेलू हिंसा का अनुभव किया था।

पिछले नवंबर में प्रकाशित अपनी आत्मकथा, "विल" में स्मिथ ने लिखा है कि उनके पिता उनकी मां को किस तरह मारते थे: "जब मैं नौ साल का था, तो मैंने देखा था कि मेरे पिता ने मेरी मां को सिर के बगल में इतनी ज़ोर से मुक्का मारा था कि वह गिर गयी थीं।" अपनी आत्मकथा में उन्होंने आगे लिखा है कि वह बतौर बच्चा "अपने पिता का सामना करने में नाकाम" होने की वजह से ख़ुद को "कायर" के रूप में देखते हैं, और उनका पूरा करियर ही उस समय की अपनी कायरता से पार पाने की एक कोशिश है।

साभार: डीडब्ल्यू

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Oscars Slap: Will Smith Faces Backlash Online

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest