Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पिछले 5 सालों में भारतीय बैंकों में हुआ 61000 करोड़ का घोटाला

RTI से पता चला नीरव मोदी का मामला तो पूरी कहानी का एक छोटा सा हिस्सा है I
nirav modi

पिछले 5 सालों में सार्वजनिक बैंकों को 8670 कर्ज़ घोटाले झेलने पड़े हैं , न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को RTI द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि RBI के अनुसार इन घोटालों की कुल कीमत 61260 करोड़ रुपये है I

14 फरवरी को ये खुलासा हुआ कि नीरव मोदी नामक एक हीरा व्यापारी ने पंजाब नेशनल बैंक को 11500 करोड़ रुपये का चुना लगा दिया Iइस खुलासे से ये पता चलता है कि राज्य द्वारा संचालित बैंकिंग सिस्टम को किस तरह अमीर और ऊँची पहुँच वाले कर्ज़दार सुनियोजित तरीके से चूना लगा रहे हैं I

भारत के 21 में से 20 सार्वजनिक बैंकों को RTI द्वारा सवाल भेजे गए जिनमें से 15 ने इसपर जवाब दिया I ये आंकडे 2012–13 से 2016-17 तक के हैं I यहाँ लोन गबन उन केसों को माना जा रहा है जहाँ कोई कर्ज़दार जानबूझकर कर्ज़ लिए हुए बैंक को कर्ज़ न लौटने का प्रयास करता है I

बैंक घोटालों के असल केस और भी ज़्यादा होंगे क्योंकि RBI में सिर्फ 1 लाख या उससे ज़्यादा के कर्ज़ सम्बंधित मामले की रिपोर्ट किये जाते हैं I

रॉयटर्स के हिसाब से बैंक कर्ज़ों में गबन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं , ये 2012-13 में 6356 करोड़ से बढ़कर पिछले साल 17634 करोड़ रुपये हो गया था I इस आंकडे में PNB का केस शामिल नहीं है I

वैसे भारत के केंद्रीय बैंक RBI ने इस मामले पर अब तक कोई टिपण्णी नहीं की है मगर इससे पहले RBI अपनी जून 2017 की फाईनैन्शियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में कह चुकी है कि बैंक घोटाले एक बढ़ता हुआ खतरा है I

रॉयटर्स ने कहा कि RBI का कहना था कि “काफी सारे बैंक घोटालों में, कर्ज़ देने के मापदंडों को ताक पर रक्खा गया” , RBI ने आगे कहा कि काफी सारे नियमों जैसे नियमित नकदी प्रवाह और नकदी लाभ ,फण्ड डायवरज़न , डबल फाएनेंसिंग और कर्ज़ के संचालन पर लगातार नज़र नहीं रक्खी गयी I

रॉयटर्स ने रिपोर्ट में कहा कि इनमें से ज़्यादातर मामले PNB बैंक से थे जहाँ पिछले 5 सालों   में 389 मामले सामने आये हैं ,जिनकी कुल कीमत 6562 करोड़ रुपये है I बैंक घोटालों के मामले में PNB के बाद बैंक ऑफ़ बरोड़ा का नाम आता है जहाँ से 389 मामले सामने आये हैं जिनकी कीमत 4473 करोड़ है , इसी सूची में तीसरे स्थान पर नाम आता है बैंक ऑफ़ इंडिया का जहाँ 231 मामलों में 4050 करोड़ रुपये की कीमत के मामले सामने आये हैं I

पिछले 5 सालों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कर्ज़ घोटाले के मामलों की कीमत 1069 करोड़ हैं , जो कि भारत का सबसे बड़ा ऋण देने वाला बैंक है I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest