Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़राइल : प्रशासनिक नज़रबंदी के ख़िलाफ़ जारी है भूख हड़ताल

फ़िलिस्तीनी क़ैदियों के लिए बनाए गए जाँच आयोग (फ़िलिस्तीनी प्रिज़नर्स कमीशन) के अनुसार, तीन फ़िलिस्तीनी क़ैदी इज़रायली प्रशासन के द्वारा उन्हें मनमाने ढंग से गिरफ़्तार किए जाने के ख़िलाफ़, पिछले कई हफ़्तों से भूख हड़ताल पर हैं।
इज़राइल
बग़ैर किसी आरोप या मुक़दमे के वर्तमान में इज़रायल की जेलों में बंद 500 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को प्रशासनिक नज़रबंदी में रखा गया है।

फ़िलिस्तीनी प्रिज़नर्स कमीशन (पीपीसी) ने शनिवार, 9 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तीन फ़िलिस्तीनी प्रशासनिक बंदियों ने बिना किसी आरोप या मुक़दमे के हुई उनकी ग़ैरक़ानूनी प्रशासनिक नज़रबंदी के ख़िलाफ़ इज़रायली जेलों में अपनी भूख हड़ताल जारी रखी हुई है। इन तीनों बंदियों की पहचान इस्माइल अली, मुसाब अल-हिंदी और अहमद ज़हरान के रूप में हुई है, जो सोमवार, 11 नवंबर के दिन तक, क्रमशः पिछले 112, 49 और 51 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।

इस्माइल अली, जो जेरूसलेम के पूर्व में स्थित अबू दिस शहर के बाशिंदे हैं, का पिछले 112 दिनों की भूख हड़ताल के चलते वज़न काफ़ी घट गया है, आँखों की रौशनी कम हो गई है और वे चलने-फिरने में नाकाम हैं।

जनवरी में उन्हें हिरासत में लिया गया था, और उसके बाद 6 महीने की अवधि के लिए उन्हें प्रशासनिक नज़रबंदी में रखा गया था। जून में नज़रबंदी की अवधि को फिर से बढ़ा दिया गया, जिसके चलते उन्होंने भूख हड़ताल पर जाने का फ़ैसला लिया। अली कई सालों से इज़रायल की जेलों के अंदर और बाहर होने की प्रक्रिया से गुज़र चुके हैं और पहले से ही विभिन्न इज़राइली जेलों में कुल मिलकर सात साल की सज़ा काट चुके हैं।

29 वर्षीय मुसाहिब अल-हिंदी पिछले 49 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। नबलुस के उत्तरी वेस्ट बैंक शहर के पास ताल क़स्बे के रहने वाले मुसाब को सितंबर 2019 में गिरफ़्तार किया गया था, और प्रशासनिक नज़रबंदी में रखा गया था। हाल ही में जब उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अहमद ज़हरान की हालत भी काफ़ी गंभीर है। ज़हरान को मार्च 2019 में इज़रायली बलों द्वारा हिरासत में लिया गया था। अक्टूबर में, जब वह अपनी भूख हड़ताल के 39वें दिन में थे, तब इज़रायली जेल अधिकारियों ने उन्हें रिहा करने के लिए अपनी रज़ामंदी दे दी थी। हालाँकि, बाद में वे इस समझौते से मुकर गए और प्रशासनिक हिरासत की अवधि को जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप ज़हरान ने अपनी भूख हड़ताल को दोबारा शुरू कर दिया है। ज़हरान की नज़रबंदी को बाद में चार महीने के लिए और बढ़ा दिया गया था।

पिछले हफ़्ते, जॉर्डन और इज़रायल के विदेश मंत्रालयों के बयानों के अनुसार, जॉर्डन के दो नागरिकों, हेबा अल-लबाडी और अब्दुलरहमान मारई को भी इज़राइल में प्रशासनिक हिरासत के तहत गिरफ़्तार किया गया था, और लगभग दो महीने जेल में बंद रखने के बाद रिहा किया गया है। इन दो जॉर्डन नागरिकों की रिहाई की मांग को लेकर, जिन्हें बिना किसी आरोप या ट्रायल के इज़रायल में गिरफ़्तार रखा गया था, कार्यकर्ताओं द्वारा सारे क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर अभियान चलाया गया।

इससे पहले अक्टूबर में, एक और प्रशासनिक बंदी अहमद ग़न्नाम की 102 दिनों से चलने वाली लगातार भूख हड़ताल तब जाकर ख़त्म हुई, जब इज़रायली उच्च न्यायालय ने उनकी वर्तमान हिरासत की अवधि पूरी होने पर उनकी रिहाई के आदेश जारी किये।

वर्तमान में 500 से अधिक फ़िलिस्तीनी बंदियों को बिना किसी आरोपों के या मुक़दमे के अनिश्चित काल के लिए इज़रायल की जेलों में बंदी बनाकर रखा गया है। ये लोग इज़राइल में क़ैद कुल 5,700 फ़िलिस्तीनियों का एक हिस्सा हैं, जिनमें से 200 बंदियों की उम्र 18 साल से कम की है, और उनमें से 48 महिलाएं हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest