Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पर्दे पर उभरता ‘प्रतिरोध का सिनेमा’

Interview with संजय जोशी |
प्रतिरोध का सिनेमा’ इसी आवाज़ का एक साकार रूप है.

सिनेमा के क्षेत्र में हमेशा से ही एक बड़ा तबका ऐसा रहा है जो हर तरह के दमन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करता है. ‘ प्रतिरोध का सिनेमा’ इसी आवाज़ का एक साकार रूप है. इस आवाज़ को दबाने की कोशिश भी लगातार होती ही रहती है, और इसी दमन के प्रयास का एक नमूना है ‘ प्रतिरोध का सिनेमा’ के उदयपुर फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध. केंद्र की मौजूदा सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि किसी भी असहमति के स्वर को समाज में जगह न मिल पाए. लेकिन इसके साथ ही साथ प्रतिरोध भी और तेज़ी से उभर रहा है. इसी विषय पर न्यूज़क्लिक और इंडियन राइटर फोरम ने ‘ प्रतिरोध के सिनेमा’ के संचालक संजय जोशी से बात की.

सिनेमा के क्षेत्र में हमेशा से ही एक बड़ा तबका ऐसा रहा है जो हर तरह के दमन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करता है. ‘ प्रतिरोध का सिनेमा’ इसी आवाज़ का एक साकार रूप है. इस आवाज़ को दबाने की कोशिश भी लगातार होती ही रहती है, और इसी दमन के प्रयास का एक नमूना है ‘ प्रतिरोध का सिनेमा’ के उदयपुर फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध. केंद्र की मौजूदा सरकार का पूरा जोर इस बात पर है कि किसी भी असहमति के स्वर को समाज में जगह न मिल पाए. लेकिन इसके साथ ही साथ प्रतिरोध भी और तेज़ी से उभर रहा है. इसी विषय पर न्यूज़क्लिक और इंडियन राइटर फोरम ने ‘ प्रतिरोध के सिनेमा’ के संचालक संजय जोशी से बात की.

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest