Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

प्रशंसकों ने दिखाया विराट को आईना, 'देश छोड़ने' वाले बयान पर सफाई दी

“मुझे अपनी अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है। इसे हलके में लें और त्योहारों का मजा लें…।”
virat kohli
Image Courtesy: CricTracker

देश छोड़ने वाले बयान को लेकर प्रशंसकों के निशाने पर आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब बैकफुट पर हैं। प्रशंसकों ने जब उन्हें आईना दिखाया तो उन्होंने कहा है कि सभी को अपनी पसंद की आज़ादी है।

कोहली सोशल मीडिया पर उस समय प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने एक फैन से कहा था कि यदि वे भारतीय क्रिकेटर्स को खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

दरअसल कोहली ने अपने मोबाइल ऐप पर एक क्रिकेट प्रेमी की टिप्पणी पढ़ी थी जिसने लिखा था, 'ओवर रेटेड बल्लेबाज। मुझे उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता। मुझे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इन भारतीयों से ज्यादा पसंद हैं।'

इसी को लेकर विराट ने आक्रमक प्रतिक्रिया दी और उनके प्रशंसक ही उनसे नाराज़ हो गए। सोशल मीडिया पर विराट की सलाह रूपी चेतावनी वायरल हो गई और बहुत लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सबका यही कहना था कि विराट कैसे किसी को देश छोड़ने की सलाह दे सकते हैं। कुछ लोगों ने उन्हें देशभक्ति का नया ठेकेदार और नया ‘भक्त अवतार’ भी कहा।

आपको बता दें कि विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट के अलावा भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा और विवादों में हैं।

 

कोहली ने मामला बढ़ने पर कल, गुरुवार को ट्वीट कर इसे ठंडा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “मैंने इस बारे में कहा था कि टिप्पणी में ये भारतीय शब्द का कैसे इस्तेमाल किया गया था। बस इतना ही। मुझे अपनी अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है. इसे हलके में लें और त्योहारों का मजा लें। सभी के लिये प्यार और शांति।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest