Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान की रामगढ़, हरियाणा की जींद और तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट पर मतदान जारी

रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत की वजह से चुनाव टाल दिया गया था, जबकि जींद में इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा और तिरुवरूर में विधायक डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है।
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान की रामगढ़, हरियाणा की जींद और तमिलनाडु की तिरुवरूर विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत की वजह से चुनाव टाल दिया गया था, जबकि जींद में इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा और तिरुवरूर में विधायक डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। तीनों सीटों के नतीजे 31 जनवरी को घोषित होंगे।

राजस्थान के रामगढ़ में शुरुआती दो घंटों में 7.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। 

राजस्थान की अन्य विधानसभा सीटों के साथ ही इस सीट पर भी मतदान पहले 7 दिसंबर 2018 को होने वाला था लेकिन ऐन चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के बाद इसे टालना पड़ा। 

चुनावी मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन यहां मुकाबला कांग्रेस की सफिया जुबैर खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुखवंत सिंह और बसपा के जगत सिंह के बीच त्रिकोणीय बना हुआ है।

कुल 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,35,625 मतदाता अपना वोट डालेंगे, इनमें 1,10,947 महिलाएं और 1,46,613 पुरुष हैं। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। 

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर करीब 2,500 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को यहां तैनात किया गया है। 
हरियाणा उपचुनाव

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज मतदान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने संवाददाताओं से कहा, "सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है।"

ठिठुरन के बावजूद सुबह सात बजे शुरू होने वाले मतदान से पहले ही कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें देखी जाने लगी। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के 3,000 से अधिक जवान निर्वाचन क्षेत्र में तैनात हैं। 

जींद में 1.72 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 1.7 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग का लगभग 50 प्रतिशत और जाटों का लगभग 25 प्रतिशत वोट है। 

यह उपचुनाव मैदान में उतरे सभी चार प्रमुख दलों - सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है।

मतदाता इस चुनाव में चार मुख्य उम्मीदवारों रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस), कृष्ण मिड्ढा (भाजपा), उम्मेद सिंह (इनेलो) और दिग्विजय चौटाला (जेजेपी) के भाग्य का फैसला करेंगे।

अगस्त 2018 में इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।

(इनपुट आईएएनएस)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest