Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रिपब्लिक टीवी का खुलासा करते ही न्यूज़क्लिक को मिला यूट्यूब से मिला नोटिस

अगर वे अपनी कहानी और आरोपों की वैधता में खड़े हैं, तो कोई कारण नहीं है कि एक सूचनात्मक वीडियो को हटाया जाना चाहिए।
Republic tv exposed

न्यूज़क्लिक  को 11 जुलाई 2018 को एक यूट्यूब कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस मिला जो कि सीधे–सीधे न्यूज़क्लिक  पर एक हमला है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म को एक प्रसिद्ध मीडिया एंटरप्राइज़ रिपब्लिक टीवी से नोटिस प्राप्त हुआ। उन्होंने जिस वीडियो पर आपत्ति जताई है वह एक वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह का है और उसमें वे बड़े मीडिया घरानों की मौजूदा स्थिति के बारे में बात कर रही हैं|

भाषा रिपब्लिक टीवी को एक उदाहरण के रूप में लेते हुए चर्चा कर रही हैं कि कैसे रिपोर्टिंग आजकल कम हो गई है। वीडियो में भाषा ने बताया कि 4 जुलाई को रिपब्लिक टीवी पर एक झूठे ख़त के आधार पर पूरा कार्यक्रम चलायाI मीडिया हाउस ने प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं को राष्ट्र विरोधी होने और कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की हत्या करने की साज़िश का आरोप लगाया था।

भाषा के साथ न्यूजक्लिक  के शो ने रिपब्लिक टीवी की 30-सेकंड क्लिप में इन आधारहीन आरोपों को दिखाया था।

यह घटना 'मुक्त मीडिया' की अवधारणा पर सवाल उठाती है। आम जनता तक व्यापक पहुँच रखने वाले मीडिया हाउस के झूठों को कैसे जानेंगे, जब इसे उजागर करने वाले लोगों को ही सेंसर किया जाएगा? रिपब्लिक टीवी  किससे डरता है? अगर वे अपनी कहानी और आरोपों की वैधता से खड़े हैं, तो कोई कारण नहीं है कि एक सूचनात्मक वीडियो को हटाया जाना चाहिए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest