Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

रंगकर्मियों की अपील : नफ़रती ताकतों को सत्ता से बेदख़ल करें

पूरे देश से 600 से ज्यादा रंगकर्मियों ने मतदाताओं से 'बराबरी और सामाजिक न्याय के लिए वोट देने,अंधेरगर्द और बर्बर ताकतों को हराने का आग्रह किया।
artists

लेखकों से लेकर फ़िल्मकार और वैज्ञानिकों से लेकर रंगकर्मी तक सब मौजूदा सरकार के रवैये को भारत के लिए खतरा मान रहे हैं। सबने अपना प्रतिरोध जताते हुए नागरिकों से आम चुनाव में भाजपा को वोट ना देने की अपील की है। अभी हाल में ही रंगकर्मियों ने भी अपना प्रतिरोध जाहिर किया। पूरे देश से 600 से ज्यादा रंगकर्मियों ने मतदाताओं से 'बराबरी और सामाजिक न्याय के लिए वोट देने,अंधेरगर्द और बर्बर ताकतों को हराने का आग्रह किया।'

रंगकर्मियों ने अपने संयुक्त बयान में 'संविधान और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की रक्षा' के लिए वोट देने की अपील की।इन रंगकर्मियों में अमोल पालेकर, अरुंधति नाग, अस्ताद देबू, अर्शिया सत्तार, दानिश हुसैन, गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह, एम.के. रैना जैसे कलाकार शामिल हैं।

इन्होंने अपने साझे अपील में उल्लेख किया है ,''औपनिवेशिक काल से, भारतीय थिएटर निर्माताओं ने अपने काम के माध्यम से भारत की विविधता का जश्न मनाया है। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में हम अपने नाटकों से हस्तक्षेप कर रहे थें, हमने अपनी कला के जरिए सामाजिक बुराई से लड़ने का काम किया है, हम सामाजिक बराबरी और समावेश के लिए खड़े हुए हैं, हमने पितृसत्ता, ब्राह्मणवाद और जाति उत्पीड़न पर करारा प्रहार किया है। भारत में रंगमंच निर्माताओं की धार्मिक सांप्रदायिकता, संकीर्णता और तर्कहीनता की ताकतों के खिलाफ खड़े होने की एक लंबी और गौरवपूर्ण परंपरा है। हमने वंचित तबके की तरफ से बात की है। हम तकरीबन डेढ़ सौ सालों से अपने  गीत और नृत्य, हास्य, करुणा और प्रतिबद्ध मानव कहानियों के साथ एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक, समावेशी और न्यायसम्मत भारत की कल्पना करते आ रहे  हैं।  

आज, भारत का यह विचार बहुत खतरे में है। आज गीत, नृत्य, हंसी खतरे में है। आज हमारा प्रिय संविधान खतरे में है। जिन संस्थानों को तर्क और बहस  के जरिये असंतोष का खात्मा करना है, उनका दम घुट गया है। सवाल करने वालों और सच बोलने वालों को राष्ट्र विरोधी कह दिया जा रहा है। हम एक ऐसे माहौल में रह हैं जहाँ हमारे  खान-पान प्रार्थना और पर्वों में नफरत के बीज रोपे जा रहें हैं।  इसलिए हमारे रोजाना के ताने बाने में जिस तरह का नफरत प्रवेश कर चूका है,उसे रोकना जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें - वैज्ञानिकों की अपील: आइये तर्क और आपसी विचार की रौशनी फैलाने के लिए वोट करें

आने वाले चुनाव स्वतंत्र भारत के इतिहास में  महत्वपूर्ण चुनाव  है। एक लोकतंत्र में सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले लोगों का मजबूत होते रहना बहुत जरूरी है। एक लोकतंत्र  सवाल, बहस और जीवंत विरोध के बिना यह काम नहीं कर सकता। मौजूदा सरकार द्वारा लगातार इनपर हमला किया जा रहा है। विकास के वादे के साथ पांच साल पहले सत्ता में आई भाजपा ने नफरत और हिंसा की राजनीति करने के लिए हिंदुत्व के गुंडों को खुली छूट दे दी है। जिस व्यक्ति को पांच साल पहले राष्ट्र के उद्धारकर्ता के रूप में चित्रित किया गया था, उसने अपनी नीतियों के माध्यम से लाखों लोगों की आजीविका को नष्ट कर दिया है। उसने काले धन को वापस लाने का वादा किया; इसके बजाय, बदमाशों ने देश को लूट लिया है और भाग गए हैं। अमीरों का धन इस दौरान आश्चर्यजनक तौर पर  बढ़ा है जबकि गरीब और भी अधिक गरीब हो गया है।

हम भारतीय थियेटर से जुड़े रंगकर्मी भारत के लोगों से संविधान और हमारे समकालिक, धर्मनिरपेक्ष लोकाचार को सुरक्षित रखने में मदद करने की अपील करते हैं। हम अपने साथी नागरिकों से प्यार और करुणा के लिए, समानता और सामाजिक न्याय के लिए, और अंधेरे और बर्बरता की ताकतों को हराने की अपील करते हैं।

हमारी अपील है कि वोट के लिए नफरत और घृणा फैलने वालों को सत्ता से बाहर करें। भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ वोट करें। सबसे कमजोर को सशक्त बनाने, स्वतंत्रता की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए वोट दें। धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक, समावेशी भारत के लिए वोट करें। सपने देखने की आजादी के लिए वोट करें। समझदारी से मतदान करें। ”

इसे भी पढ़ें - वैज्ञानिकों की अपील: आइये तर्क और आपसी विचार की रौशनी फैलाने के लिए वोट करें

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest