Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

30 अगस्‍त से जंतर मंतर पर रविदास समाज का अनिश्चितकालीन धरना

30 अगस्त की सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर संत रविदास के अनुयायी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उनकी मांग है कि जिस जगह मंदिर था, वहीं पर नया मंदिर बनाने का रास्ता साफ़ किया जाए। इसके अलावा 21 अगस्त को तुग़लक़ाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जितने भी लोगों को गिरफ़्तार किया गया था, उन्हें बिना किसी शर्त के रिहा किया जाए।
रविदास मंदिर गिराए जाने का विरोध करता रविदास समाज
रविदास मंदिर गिराए जाने का विरोध करता रविदास समाज

तुग़लक़ाबाद स्थित संत रविदास मंदिर को गिराए जाने के विरोध में गुरु रविदास समाज के लोग 30 अगस्त से एक बार फिर आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के संत सुखदेव वाघमारे महाराज ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, "शुक्रवार 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से जंतर मंतर पर संत रविदास के अनुयायी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उनकी मांग है कि जिस जगह मंदिर था, वहीं पर नया मंदिर बनाने का रास्ता साफ़ किया जाए। इसके अलावा 21 अगस्त को तुग़लक़ाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जितने भी लोगों को गिरफ़्तार किया गया था, उन्हें बिना किसी शर्त के रिहा किया जाए साथ ही डीडीए के जिन अधिकारियों की ग़लती की वजह से यह पूरा मामला बिगड़ा, उनके ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए।"

21 अगस्त को तुग़लक़ाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के बारे में वाघमारे ने आशंका जताई कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ शरारती तत्व भीड़ में घुस गए और उन्होंने ही हिंसा की शुरुआत की, जिसका खामियाज़ा समुदाय के दूसरे लोगों को भुगतना पड़ा।

अब तक क्या-क्या हुआ?

ग़ौरतलब है कि 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए द्वारा गुरु रविदास मंदिर गिरा दिया गया था, जिसका असर दिल्ली से लेकर पंजाब तक देखने को मिला है। मंदिर गिराने के विरोध में 13 अगस्त को पंजाब बंद रहा तो वहीं 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस मुद्दे पर राजनीतिक रूप से या प्रदर्शनों के दौरान क़ानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति उत्पन्न न हो।

21 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल दलित जन सैलाब देखने को मिला। नीली टोपी पहने और झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर भवन से रामलीला मैदान तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच झड़प की ख़बरें भी आईं, जिसके बाद क़रीब 96 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

ख़बरों के अनुसार, ये मंदिर ऐतिहासिक है। इसका निर्माण गुरु रविदास की याद में किया गया था। जब गुरु रविदास बनारस से पंजाब की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने 1509 में इस स्थान पर आराम किया था। एक जाति विशेष के नाम पर यहां पर एक बाओली भी बनवाई गई थी जो आज भी मौजूद है। कहा जाता है कि सिकंदर लोदी ने गुरु रविदास से नामदान लेने के बाद उन्हें यहां ज़मीन दान की थी जिस पर यह मंदिर बना था। आज़ाद भारत में 1954 में इस जगह पर एक मंदिर का निर्माण हुआ था। इस मंदिर से सिखों की आस्था भी जुड़ी हुई है क्योंकि सिखों का मानना है कि गुरु रविदास की उच्चारण की हुई वाणी उनकी धार्मिक पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब में मौजूद है।

गुरु रविदास मंदिर जिस 'जहाँपनाह सिटी फ़ॉरेस्ट' के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित था, उस जगह की अहमियत आप इस बात से समझ सकते हैं कि मंदिर स्थल से क़रीब सवा सौ मीटर पूर्व में जो सड़क है, उसका नाम 'गुरु रविदास मार्ग' है और दाईं ओर बने बस स्टैंड का नाम भी मंदिर के ही नाम पर है।

तुग़लक़ाबाद स्थित इस मंदिर का उद्घाटन तत्कालिन केंद्रीय मंत्री बाबू जगजीवन राम ने किया था। इस बात की पुष्टि उनकी बेटी और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, "तुग़लक़ाबाद स्थित प्राचीन मंदिर स्थल पर गुरु रविदास 1509 में स्वयं आए थे और मेरे पिता बाबू जगजीवन राम ने इसका जीर्णोद्धार कर 1 मार्च 1959 को इसका उद्घाटन किया था।" 

नवभारत टाइम्स की ख़बर के अनुसार गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस के कुछ लोग उस संस्था को ख़ुद चलाना चाहते हैं, जो इतने दिनों से उस मंदिर का कामकाज देख रही है। इसी लिए जानबूझकर षड्यंत्र के तहत यह सब किया गया है।

इस मामले में ये देखना दिलचस्प होगा कि राम मंदिर का समर्थन करने वाली केंद्र सरकार रविदास मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest