सीवर मौतों पर झाडू फेरती मोदी सरकार
खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह भारत में सफ़ाई कर्मचारियों की स्थिति पर चर्चा कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने सदन में बताया कि पिछले तीन सालों में सीवर-सेप्टिक टैंक में 88 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। जबकि सच यह है कि भारत में इस साल, यानी अभी तक 88 लोग सीवर-सेप्टिक टैंक में उतर कर मर चुके हैं। तमाम अंधविश्वासी टोटके करने के बावजूद चंद्रयान चाँद तक नहीं पहुंचा, और इसे लेकर सब बहुत शोर भी मचा रहे हैं, लेकिन सफ़ाई कर्मचारियों की इन मौतों पर कोई जवाबदेही तय नहीं हुई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।