Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

संकट : लगातार 9वें दिन बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल भी महंगा, रुपया और कमज़ोर

डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। पेट्रोल में भी तेज़ी है, लेकिन अपना रुपया, डॉलर के मुकाबले और कमज़ोर हो रहा है।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: Indian Express

डीजल में दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी रहा, वहीं, पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को और कमज़ोर हो गया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक दिन की नरमी के बाद फिर तेजी लौटी है। कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेजी के बाद तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार वृद्धि कर रही हैं। 

तेल विक्रेता कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे जबकि मुंबई और कोलकाता में सात पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.55 रुपये, 72.65 रुपये, 76.18 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.97 रुपये, 66.74 रुपये, 68.02 रुपये और 68.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.40 रुपये, 70.27 रुपये, 71.64 रुपये और 71.43 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.26 रुपये, 64.13 रुपये, 65.09 रुपये और 64.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

देश कुछ अन्य प्रमुख शहरों में चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 66.72 रुपये, 70.27 रुपये, 74.64 रुपये, 69.35 रुपये, 73.61 रुपये और 71.31 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.88 रुपये, 64.16 रुपयेए 68.20 रुपये, 66.22 रुपये, 66.24 रुपये और 67.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

अब बात रुपये की। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की कमजोरी के साथ 71.06 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान फिसलकर 71.22 के स्तर पर चला गया। 

कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। घरेलू शेयर बाजार में नरमी का रुख देखा जा रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.56 बजे 28.13 अंकों की गिरावट के साथ 36,345.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.15 अंकों की कमजोरी के साथ 10,897.05 पर कारोबार करते देखे गए। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दुनिया की कुछ प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के संभलने के बाद डॉलर इंडेक्स स्थिरता के साथ 95.725 पर बना हुआ था।

कमोडिटी विश्लेषक के अनुसार, रुपया दैनिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले 70.76-71.60 के रेंज में कारोबार कर सकता है। 
(इनपुट आईएएनएस)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest