Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बलूचिस्तान : ज़हरीली गैस की चपेट में आने से 7 मज़दूरों की मौत

यह घटना चमन के ट्रेंच बाज़ार रोड में एक आटे की दुकान पर घटी, जब मज़दूर अंडरग्राउंड टैंक साफ़ कर रहे थे।
बलूचिस्तान

बलूचिस्तान के चमन में भूमिगत टैंक की सफाई कर रहे कम से कम सात मैनुअल मजदूरों की जहरीली गैस के सेवन से मौत हो गई है। घटना 6 जुलाई को ट्रेंच बाजार रोड पर एक आटा की दुकान पर हुई है।

स्थानीय इनपुट के अनुसार टैंक में प्रवेश करने के बाद ये मजदूर जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए थे, जिससे अलार्म ने दूसरों को मदद के लिए मजबूर किया। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि अस्पताल में एक आपात स्थिति घोषित की गई थी जहां बचाव कार्य शुरू होने के बाद श्रमिकों को ले जाया गया था। चमन सिविल अस्पताल के प्रशासक अब्दुल मलिक अचाकजई ने पुष्टि की कि "सभी सात लोगों की टैंक के अंदर जमा हुई एक जहरीली गैस के कारण मृत्यु हो गई थी"।

18 फरवरी को कराची के केमारी इलाके में हुए एक ऐसे ही हादसे में कम से कम 14 मजदूरों की जान चली गई थी, जबकि 250 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली जांच के दौरान रहस्यमय गैस रिसाव का सटीक स्रोत स्पष्ट नहीं था।

मौजूदा खराब बुनियादी ढांचे और सुरक्षा मानकों की कमी को हर साल श्रमिकों के हताहत होने का कारण माना जाता है। कार्यकर्ताओं का सुझाव है कि सुरक्षा उपकरण प्रदान करने में अधिकारियों और कोयला खदान कंपनियों के प्रति लापरवाही देश में श्रमिकों के जीवन को खतरे में डालती है। कोयले की खदान दुर्घटनाओं से पाकिस्तान सेंट्रल माइंस लेबर फेडरेशन के अनुसार सालाना मृत्यु लगभग 200 के आसपास होती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest