Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र : नववर्ष की भविष्य-वाणियां!

मेरा प्रस्ताव है, केंद्रीय सरकार को भविष्य-वाणियों पर खोज के लिए एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोल देना चाहिए। यही सरकार ऐसा कर सकती है। और यह नया विश्वविद्यालय जेएनयू की जगह भी ले सकता है। उसमें नोस्त्रेदामस को लेकर एक अलग पीठ हो सकती है।
new year 2019
Image Courtesy : google

वर्ष की शुरुआत हुई है। सन् 2019 अभी हाल में ही शुरू हुआ है। और साल के शुरू में सभी जाने अनजाने भविष्य-वक्ता भविष्य-वाणी करने में जुट जाते हैं। चाहे सही निकले या नहीं, सभी भविष्य वक्ता देश की, दुनिया की, और सभी राशियों का भविष्य बताने लग जाते हैं। जब भविष्य-वाणियों और भविष्य वक्ताओं की बात होती है तो फ्रांस के एक बहु प्रसिद्ध भविष्य द्रष्टा का नाम सामने आता है। बड़ा भला सा नाम है उनका नोस्त्रेदामस। उनकी भविष्य-वाणियों के बारे में यह खासियत है कि जब घटना हो जाती है, तब लोगबाग बताते हैं कि नोस्त्रेदामस ने तो यह पहले ही भविष्य-वाणी कर दी थी। लगभग दो साल पहले हमारे केंद्रीय मंत्री श्री रिजाजु जी ने यह बताया था कि नोस्त्रेदामस ने तो मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने की भविष्य-वाणी सोलहवीं शताब्दी में ही कर दी थी। अब क्योंकि मंत्री जी ने कहा था, और मंत्री देश के योग्यतम लोगों में से चुन कर बनाए जाते हैं, इसलिए उनका विश्वास करना ही पड़ा।   

Teerchi-nazar.jpg

कहा जाता है कि नोस्त्रेदामस की भविष्य-वाणी के बारे में पता तब चलता है जब घटना हो जाती है। घटना होने के बाद कोई विद्वान बताता है कि नोस्त्रेदामस ने तो पहले ही भविष्य-वाणी कर दी थी कि यह घटना या दुर्घटना होगी। कई बार तो दो-दो साल बाद पता चलता है, जैसे इस (मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की) घटना/दुर्घटना की भविष्य-वाणी के बारे में पता चला है। मुझे लगता है कि हमारे उपनिषदों और  नोस्त्रेदामस की भविष्य-वाणियों के बारे में कम से कम एक बात तो कॉमन है। जैसे जब कोई अविष्कार हो जाता है तो पता चलता है कि उसका वर्णन तो हमारे उपनिषदों में हज़ारों साल पहले ही हो चुका है उसी तरह नोस्त्रेदामस की भविष्य-वाणी होती है। जब घटना हो जाती है तो पता चलता है कि इसकी भविष्य-वाणी तो नोस्त्रेदामस ने सैकड़ों साल पहले ही कर दी थी।

जहाँ तक बात भविष्य-वक्ताओं और भविष्य-वाणियों के बारे में है, हरेक भविष्य-वक्ता आम तौर पर एक बात को लेकर दो या तीन भविष्य-वाणी करता है। जैसे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, तो थोड़ा सा हवा का रुख देखा और अलग-अलग जगहों पर दो-तीन अलग लोगों के नाम ले लिए। अब जो बन गया, उसके बारे में बता दिया कि देखो हमने तो फलाने अख़बार या फलाने चैनल पर पहले से ही कह दिया था की फलाना आदमी प्रधानमंत्री बनेगा। मुझे नहीं ध्यान आता कि देवगौड़ा या गुजराल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी किसी भी भविष्य-वक्ता ने कभी भी की थी। 

हमारे देश के बारे में कुछ भविष्यवाणी तो मेरे जैसा अच्छा भविष्य-वक्ता भी कर सकता है। पता नहीं नोस्त्रेदामस ने की हैं या नहीं। जैसे वर्षा ऋतु में बिहार, बंगाल, असम एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आएगी। जैसे कि ग्रीष्म काल में लू की चपेट में आ कर सैकड़ों लोग अपनी जान गवाएंगे। जैसे कि सूखे से गावों में किसान आत्महत्या करते रहेंगे। जैसे कि शरद ऋतु में बहुत सारे बेसहारा लोग शीत लहर की चपेट में आकर मारे जायेंगे। आदि, आदि। चाहे कोई भी प्रधान, कोई भी मंत्री हो मेरी भविष्य-वाणी अगले कई वर्षों तक गलत सिद्ध नहीं होने वाली। 

वैसे नोस्त्रेदामस की भविष्य-वाणियों की सफलताओं से प्रभावित हो मेरा प्रस्ताव है, केंद्रीय सरकार को भविष्य-वाणियों पर खोज के लिए एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोल देना चाहिए। यही सरकार ऐसा कर सकती है। और यह नया विश्वविद्यालय जेएनयू की जगह भी ले सकता है। उसमें नोस्त्रेदामस को लेकर एक अलग पीठ हो सकती है। मान लो वह विश्वविद्यालय भविष्य-वाणी कर दे कि कोलकाता में एक पुल टूटने वाला है, तो उस पुल को बनाना शुरू ही न किया जाये जिससे करोड़ों का खर्च बच सके और तीस लोगों की जान भी। और अगर वह विश्वविद्यालय भविष्य-वाणी कर दे कि अगले चुनाव में मोदी जी की बजाय कोई और प्रधानमंत्री बनेगा तो चुनाव न कर उसे ही प्रधानमंत्री बना दिया जाये। चुनाव में होने वाला हज़ारों करोड़ का खर्च तो बचेगा ही आपस की गाली-गलौज़ भी नहीं होगी।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest