Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: 15% से ज़्यादा वोटिंग मशीनों में ख़राबी

लोगों में निर्वाचन आयोग के इस टालमटोल रवैये के प्रति काफी रोषI
tripura elections

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग की निराशाजनक भूमिका इस बात से साबित होती है कि पहले बार 15% से ज़्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) या वोटर वेरीफाइद पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPAT) खराब थेI

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के दौरान 59 निर्वाचन क्षेत्रों के 3,174 मतदान केन्द्रों की 519 EVM में खराबी निकलीI इस खराबी के साथ ही VVPAT को लागू करने से वोटिंग की धीमी दर की वजह से कई निर्वाचन क्षेत्रों में रात 9:30 तक भी मतदान जारी थाI इस सब वजहों से इस बार 2013 के चुनावों से कम मतदान हुआ, उस बार 92% मतदाताओं ने मतदान के अधिकार का प्रयोग कियाI

त्रिपुरा के चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर श्रीराम तरनी कान्त ने रात के 9:15 बजे एक कांफ्रेंस में बताया कि निर्वाचन आयोग कुल 1,854 मतदान केन्द्रों में ऑनलाइन वेबकास्टिंग करवाने में कामयाब रहीI

लोगों में निर्वाचन आयोग के इस टालमटोल रवैये के प्रति काफी रोष हैI हालांकि, मतदान बिना किसी बड़ी घटना के, शांतिपूर्ण तरीके से हुआI

तकर्जोला में सीपीआईएम ने तीन मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान करवाने की माँग की हैI गोलाघाट में सीपीआईएम के एक पोलिंग एजेंट को बीजेपी-IPFT के सदस्यों ने इतना पीटा कि वो अस्पताल में हैI चम्नु में सीपीआईएम Longtorai Valley कमेटी के सदस्य जीबनमोहन साहा पर हमला हुआI लेकिन जब स्थानीय लोगों ने इस हमले को रोका तो हमलावर भाग खड़े हुएI

खायेरपुर में सेंट्रल पेरामिलिट्री फोर्सेज ने सीपीआईएम की महिला कार्यकर्त्ताओं पर लाठीचार्ज कियाI तेलिआमुरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ने खिजियाकर सीपीआईएम के एजेंट पर हमला कियाI पेरामिलिट्री फोर्सेज ने बर्दोवाली शहर विधानसभा क्षेत्र में फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार पर बिना वजह हमला कर दियाI वाम मोर्चे ने इस सबकी घोर निंदा की है और माँग की है कि आरोपियों को सज़ा दी जायेI

VVPAT के बड़े पैमाने पर ख़राब होने की वजह से कई लोग मतदान नहीं कर पाएI वाम मोर्चे ने इसको लेकर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठायेI मोर्चे ने यह भी कहा कि चूँकि मतदाताओं का बहुत बड़ा तबका मतदान करने वाला था इसलिए यहाँ माहौल काफी-कुछ एक उत्सव की तरह थाI   

उन्होंने मतदाताओं, सुरक्षाकर्मियों और चुनाव प्रक्रिया में जुटे चुनाव अधिकारियों को बधाई दीI

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest