Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्रंप ने अपने स्टेट ऑफ़ द यूनियन एड्रेस में गुएदो को आमंत्रित किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेज़ुएला के दक्षिणपंथी विपक्षी नेता जुआन गुएदो को अपने स्टेट ऑफ़ द यूनियन संबोधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, हालांकि वेनेज़ुएला की राजनीति में कुछ भी बदलने की संभावना नहीं है।
ट्रंप

 

व्हाइट हाउस ने वेनेज़ुएला के दक्षिणपंथी विपक्षी नेता जुआन गुएदो को 4 फ़रवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। द स्टेट ऑफ़ द यूनियन एड्रेस राष्ट्रपति का एक वार्षिक संदेश होता है जिसमें एक बजट संदेश, राष्ट्र की आर्थिक रिपोर्ट, विधायी एजेंडा और राष्ट्रिय प्राथमिकताएँ शामिल होती हैं। इस निमंत्रण से यही दिखता है कि ट्रम्प का प्रशासन अभी भी गुएदो को लोकतांत्रिक रूप से चुने गए वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की जगह लेने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में देखता है।

ट्रंप ने गुएदो को वेनज़ुएला का "सच्चा नेता" बताया और "आज़ादी" की लड़ाई के लिए यूएस का समर्थन भी दिया। ट्रंप का यह क़दम गुएदो को मादुरो को सत्ता से बेदख़ल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन पाने के लिए था। हालांकि वेनज़ुएला की राजनीति को पलट पाना मुमकिन नहीं लगता है। पिछले एक साल में ट्रंप प्रशासन की मदद से मादुरो से लोकतांत्रिक सरकार को हटाने के कई असफल प्रयास किए हैं।

ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति जी, कृपया अपनी मातृभूमि पर यह संदेश लेकर जाइए कि अमेरिका के लोग वेनज़ुएला के लोगों की आज़ादी की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।" उनके बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह क्रूर आर्थिक प्रतिबंधों के साथ जारी रहेंगे जो अमेरिका और सहयोगियों ने बोलीविया के गणतंत्र और उसके लोगों के ख़िलाफ़ लगाए हैं।

जनवरी में, गुएदो ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के रूप में अपना स्थान खो दिया जब केंद्र पार्टी जस्टिस फ़र्स्ट (PJ) के लुइस पारा को वेनेज़ुएला की संसद के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। हालांकि, गुएदो और उनके समर्थकों ने इन परिणामों को ख़ारिज कर दिया और विपक्षी अख़बार एल नेशनल के कार्यालय में एक "समानांतर संसद" स्थापित की, जहाँ उन्हें विधायकों के एक छोटे से हिस्से द्वारा फिर से चुना गया। अगले दिन, गुएदो ने ख़ुद को वेनेज़ुएला का असली नेता घोषित किया और संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों, यूरोपीय संघ और लीमा समूह ने उसका समर्थन किया।

अप्रैल 2019 में मादुरो के खिलाफ असफल सैन्य तख़्तापलट के बाद, गुआदो ने तेज़ी से समर्थन खो दिया है। दिसंबर में, वेनेज़ुएला के कई विपक्षी दल ने ख़ुद को उनके ख़िलाफ़ घोषित किया और उन्हें भ्रष्टाचार, निरंकुशता और संसद के राष्ट्रपति पद को अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने की निंदा की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest