ट्विटर के सीईओ का अकाउंट हुआ हैक, आपत्तिजनक ट्वीट किए गए
ऑनलाइन सुरक्षा, प्राइवेसी के दावों में एक बड़ा सूराख़ नज़र आया जब ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का ही अकाउंट हैक कर लिया गया।
हैकर ने इन ट्वीट के ज़रिये जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफ़वाह भी उड़ाई। अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए।
कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है।
हैकर समूह ने नाज़ी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए।
इस पूरे मामले पर ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, '‘हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’
इसके बाद ट्विटर ने ट्वीट कर के जानकारी दी अब जैक का अकाउंट का सुरक्षित है।
The phone number associated with the account was compromised due to a security oversight by the mobile provider. This allowed an unauthorized person to compose and send tweets via text message from the phone number. That issue is now resolved.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 31, 2019
इसके बाद कुछ ट्विटर यूज़र ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीक़ा ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया।
इस पूरे मामले के बाद एक बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि ट्विटर के सीईओ का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है, तो बाक़ी आबादी की सुरक्षा का क्या होगा?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।