Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उन्नाव कांड : पीड़िता के बाद वकील को भी एयर एंबुलेस से दिल्ली लाया गया 

घायल वकील को मंगलवार सुबह विशेष एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली रवाना किया गया। इससे पहले सोमवार शाम पीड़िता को एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हवाईअड्डे से एम्स लाया गया।

 
unnao kand

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए उन्नाव सामूहिक बलात्कार कांड पीड़िता के वकील को भी मंगलवार सुबह बेहतर इलाज के लिए विशेष एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली रवाना किया गया। पीड़िता को सोमवार शाम को ही किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया था।

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को 'भाषाको बताया कि दिल्ली से विशेष एयर एंबुलेंस सुबह दस बजे लखनऊ पहुंची। सवा दस बजे घायल वकील को केजीएमयू से विशेष एम्बुलेंस से लखनऊ हवाईअड्डा रवाना कर दिया गया।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने मंगलवार सुबह 'भाषाको बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। लेकिन सिर में लगी चोट के कारण अभी वह खतरे से बाहर नहीं है। वह अभी भी कोमा में हैं। उनके गले में छोटा सा छेद करके (ट्रैकियोस्टोमी) ट्यूब द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब कोई भी मरीज चार दिन से ज्यादा वेंटीलेटर पर रहता है तो उसे ऑक्सीजन देने के लिये ट्रैकियोस्टोमी विधि का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मरीज को मिलती रहती है और फेंफड़ों आदि की सफाई करने में भी आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें उन्नाव कांड का पूरा ब्योराजिसके बारे में हर किसी को जानने की ज़रूरत है

इससे पहले सोमवार शाम पीड़िता को एयर एंबुलेंस से लखनऊ से दिल्ली और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हवाईअड्डे से एम्स लाया गया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने पीड़िता को आईजीआई हवाईअड्डे से एम्स के ट्रॉमा सेंटर तक लाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर (निर्बाध रास्ता) बनाया और 14 किलोमीटर की दूरी 18 मिनट में तय की।

गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद दिल्ली लाया गया।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर पीड़िता को निर्बाध रास्ता मुहैया कराया गया। एंबुलेंस हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से रात नौ बजे चली और एम्स ट्रॉमा सेंटर में रात नौ बजकर 18 मिनट पर पहुंच गयी।

पीड़िता को टर्मिनल-1 से थिम्मैया मार्गपरेड मार्गजीजीआरधौला कुआं लूपरिंग रोडमोती बाग फ्लाईओवरहयात फ्लाईओवर और राजनगर फ्लाईओवर के नीचे से झंडू सिंह मार्ग से होते हुए आपातकालीन द्वार के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

सूत्रों के अनुसार पीड़िता को सोमवार रात ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उसकी स्थिति पर नजर रख रही है।

आपको बता दें कि पीड़िता और उनके वकील 28 जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।

इस मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि यह घटना कोई हादसा नहींबल्कि इसे बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अंजाम दिलाया है।

आपको बता दें कि विधायक सेंगर को भी दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर यूपी के सीतापुर जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल स्थानांतरित किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी से बाहर दिल्ली में ही विधायक से जुड़े चार मामलों की सुनवाई होगी।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

 

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest