Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ्लाइट में बुज़ुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ़्तार, एयर इंडिया ने मांगी माफ़ी

आरोपी शंकर मिश्रा ने बीते साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की बिज़़नेस क्लास में नशे की हालत में एक बुज़़ुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।
Air India

दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने वाले आरोपी व्यक्ति को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी कि तकनीकी सर्विलांस के ज़़रिए पता चला कि आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु में है।

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने बीते साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की बिज़नेस क्लास में नशे की हालत में एक बुज़ुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के एक दल ने आईजीआईए मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। उसे दिल्ली लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’’

बेंगलुरु पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेंगलुरु के संजय नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था और बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा ने तीन जनवरी को अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था और उसकी आखिरी लोकेशन बेंगलुरु में पायी गयी थी। उन्होंने बताया कि वह बेंगलुरु में यात्रा करने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल करता था। उसकी यात्रा का ब्यौरा निकाला गया और उस रास्ते का पता लगाया गया जिससे वह अपने दफ्तर जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि देर रात शुक्रवार को मिश्रा की लोकेशन मैसुरु में पायी गयी थी। जब तक दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची तब तक वह टैक्सी से उतर चुका था। टैक्सी चालक से पूछताछ के दौरान कुछ जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने बताया कि जिस जगह से मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, वह अक्सर वहां ठहरता था।

एफआईआर के अनुसार, 26 नवंबर को एआई-102 विमान में भोजन परोसे जाने के बाद जब बत्तियां बंद की गईं तो ‘बिज़नेस क्लास’ की 8-ए सीट पर बैठा नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री, एक बुज़ुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया।

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 354, 509, 510 और विमान कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के पायलट और सह-पायलट समेत एयर इंडिया के कर्मचारियों को शनिवार को पेश होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन पेश होने के लिए 'समन' जारी किया गया था लेकिन वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने महिला से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न कराने की मिन्नतें करते हुए कहा कि वह पारिवारिक व्यक्ति है और नहीं चाहता कि उसकी पत्नी तथा बच्चे पर इस घटना का असर पड़े।

आरोपी को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

भारत में अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी वेल्स फारगो में काम कर रहे मिश्रा को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया।

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने इस घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया उड़ान के दौरान ऐसी घटनाओं को लेकर बहुत चिंतित है जहां उपभोक्ताओं को हमारे विमान में अपने सहयात्रियों के निंदनीय कृत्यों को सहना पड़ा है। हम इन घटनाओं से दुखी हैं तथा खेद जताते हैं।’’

विल्सन ने कहा, ‘‘एयर इंडिया यह मानती है कि वह उड़ान के दौरान तथा बाद में इन मामलों से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और वह कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest