Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तराखंड : पुलवामा की आड़ में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ अभियान

देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि उनके पास सिर्फ तीन छात्रों के फोन आए, जिन्होंने कहा कि वे वापस कश्मीर जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से ज्यादातर शैक्षिक संस्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कश्मीरी छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है।
protest in dehradun
देहरादून में प्रदर्शन। फोटो साभार : अमर उजाला

“हमें किक-आउट किया जा रहा है। कोई रेंट पर रह रहा है। कोई हॉस्टल में रह रहा है। उन्हें 24 घंटे में कमरा खाली कर वापस लौटने की चेतावनी दी जा रही है। इसका कुछ सल्यूशन होना चाहिए। बातचीत होनी चाहिए। ये जम्मू-कश्मीर का नुकसान है। यहां भी हमारे भाई मरते हैं। वहां भी हमारे भाई मरते हैं। खून-खराबा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हमारा कॉलेज बहुत अच्छा है। देहरादून बिल्कुल सेफ़ जगह है। हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।”

ये कहना है देहरादून के उत्तरांचल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी के एक कश्मीरी छात्र का। बात करते हुए वे कुछ हिचकिचाये हुए, डरे हुए लगते हैं (इसलिए हम यहां उनका नाम नहीं दे रहे हैं)। उन्होंने कहा कि देहरादून में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन की घटनाओं के बाद बहुत सारे छात्रों ने मदद मांगी है। यहां पढ़ने वाले कश्मीर के छात्र बेहद डरे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

देहरादून के सुभारती मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद व्हाट्सएप पर एक आपत्ति जनक पोस्ट लिखी। छात्र द्वारा गुरुवार रात लिखी गई इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शुक्रवार सुबह कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में बजरंगदल-एबीवीपी समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के लोग कॉलेज कैंपस में इकट्ठा हो गए। नारेबाजी शुरू हो गई। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कैंपस में एक छात्र को बुरी तरह पीटा। लेकिन बताया गया कि वो छात्र हिंदू था। पोस्ट लिखने के बाद मामला बढ़ता देख वह छात्र सामने नहीं आया। हालांकि उसने फेसबुक पर माफ़ीनामा जरूर लिखा। फेसबुक पर अपनी पोस्ट में उसने लिखा कि – हर इंसान से गलती हो जाती है। उससे भी गलती हो गई। इसके लिए वो माफी चाहता है। वो भारत को तहे दिल से प्यार करता है। जय हिंद कहकर उसने अपनी बात समाप्त की।

इस घटना के बाद सुभारती कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को कॉलेज से निलंबित कर दिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कैंपस में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

लेकिन तब तक उसके इस मैसेज ने देहरादून में पढ़ रह अन्य कश्मीरी छात्र-छात्राओं के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी। सुभारती के साथ ही राजधानी के दूसरे शैक्षिक संस्थानों पर भी हिंदूवादी संगठनों के लोग जमा होने लगे और कश्मीरी छात्रों को निकालने की बात करने लगे।

शुक्रवार को दून के बाबा फरीदुद्दीन इंस्टीट्यूट ऑप टेक्नॉलजी (बीएफआईटी) के बाहर करीब सौ-डेढ़ सौ की संख्या में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जमा हो गए। जबकि इस कॉलेज में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी कैंपस में घुस आए। नाम न देने की शर्त पर कॉलेज के एक अस्सिटेंट प्रोफेसर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन से ये लिखवाया कि वे आगे से कभी किसी कश्मीरी छात्र-छात्रा को दाखिला नहीं देंगे। प्रदर्शनकारियों के कहने पर कॉलेज प्रबंधन ने ये लिखकर दिया, हालांकि ये भी कहा कि फिलहाल जो कश्मीरी छात्र यहां पढ़ रहे हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी। घटना की खबर लगते ही यहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए।

राजधानी के ही मिनर्वा कॉलेज का एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है। जिसमें भीड़ एक लड़के को पीट रही है। पुलिस भी वहां मौजूद है। देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि सुभारती मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की भरमार हो गई है। कुछ पुराने वीडियो भी वायरल किये जा रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ज्यादा हंगामा है, फील्ड में नहीं।

देहरादून में पढ़ने वाले सैयद तुफैल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि भाउवाला क्षेत्र में रहने वाले उसके कज़िन को मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है और कॉलेज प्रबंधन ने मदद से इंकार कर दिया है। सैयद ने लिखा कि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर भी डर लग रहा है। उसने मदद की गुहार लगाई। उसकी इस पोस्ट पर भी कुछ धमकियां लिखी गईं, कुछ लोग मदद के लिए भी आगे आए। इसी तरह राजधानी के सुद्धोवाला क्षेत्र में भी किराये के कमरे पर रहने वाले कश्मीरी छात्र ने बताया कि सुबह ही 15-20 लोग उसके दरवाजे पर जमा हो गये और मारने की धमकियां दी जाने लगीं। उसने पीछे के दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचायी।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि उनके पास सिर्फ तीन छात्रों के फोन आए, जिन्होंने कहा कि वे वापस कश्मीर जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से ज्यादातर शैक्षिक संस्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कश्मीरी छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है। निवेदिता कुकरेती का कहना है कि किसी भी स्टुडेंड ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी है। उन्होंने बताया कि करीब एक हजार कश्मीरी छात्र-छात्राएं देहरादून में पढ़ते हैं। हालांकि अनाधिकारिक तौर पर ये संख्या अधिक बतायी जा रही है। कश्मीर से आऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं का समय से सत्यापन नहीं हो पाता है।

उधर, श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर स्टुडेंट ऑर्गनाइज़ेन के प्रवक्ता नासिर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद देहरादून में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र बेहद डरे हुए हैं। वे आठ-दस के लॉट में कश्मीर वापस लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में उनके पास सात सौ से ज्यादा कश्मीरी छात्रों की फोन कॉल्स आईं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। कुछ जगहों पर उन्हें पीटा भी गया है। नासिर ने बताया कि उन्होंने भी फोन पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती से बात की। उऩका कहना है कि एसएसपी ने कश्मीरी छात्रों को बहुत मदद की है। नासिर का कहना है कि पुलवामा की घटना से गैर-कश्मीरी छात्रों पर गलत असर पड़ा है और वे सभी को दोषी मान रहे हैं।

देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों से भी इस तरह की खबरें सामने आईं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्यभर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि कानून को हाथ में न लें। देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा है कि पुलवामा हमले के बाद आपत्तिजनक पोस्ट के मामले की जांच सुरक्षा एजेसिंयां कर रही हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest