Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तालिबान और अफ़ग़ानी सरकार के बीच नई जंग, हज़ारों लोगों ने अपने घर छोड़े

दोहा में जारी शांति वार्ता के बावजूद, दोनों पक्ष हेलमंद प्रांत पर क़ब्ज़ा करने के लिए लड़ रहे हैं।
तालिबान और अफ़ग़ानी सरकार के बीच नई जंग, हज़ारों लोगों ने अपने घर छोड़े

कतर की राजधानी दोहा में तालिबान और अफगान सरकार के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद, दोनों ओर से सशस्त्र बल दक्षिणी हेलमंद प्रांत पर नियंत्रण रखने के लिए लड़ रहे हैं। तालिबान बलों ने सप्ताहांत में हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह पर हमला किया और बुधवार, 14 अक्टूबर की ताजा रिपोर्टों के अनुसार, लड़ाई ने 30,000 से अधिक लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया है।

बुधवार तक मानवीय मामलों के समन्वय के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, हजारों लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित करने की लड़ाई के कारण प्रांत में कम से कम नौ स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करने के लिए मजबूर किया गया था। अधिकांश स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

अंतिम शांति वार्ता शुरू होने से पहले जितना संभव हो सके कब्जा करने की कोशिश करने वाले दोनों बलों के बीच हेलमंद में लड़ाई एकमात्र सीमा नहीं है। उत्तरी बागलान प्रांत में अफगान बलों ने 15 तालिबानी विद्रोहियों को मार गिराने का दावा करने के एक दिन बाद बुधवार को, जब तालिबान ने गोजरग-ए-नूर जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया, तो कम से कम 16 सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी। दर्जनों अन्य सुरक्षा बलों को भी गंभीर चोटें आईं।

इससे पहले, अफगान अधिकारियों ने टोलो न्यूज को बताया कि सोमवार रात उत्तरी बागलान प्रांत में अफगान हवाई और जमीनी बलों के ऑपरेशन में "15 विद्रोही" मारे गए। बागलान के पुलिस मुख्य प्रवक्ता, अहमद जावीद बशारत ने उस समय कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस), पुलिस और पुलिस के विशेष बलों ने पुल-ए-खुमरी (समंगन हाईवे) पर अपना अभियान शुरू किया था जिसमें एक प्रमुख तालिबान नेता, कारी जुमा गुल भी मारा गया।

अफगान के आंतरिक मंत्रालय ने अनुमान लगाया कि तालिबान ने 575 हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 92 तात्कालिक विस्फोटक उपकरण रखे थे, और पिछले दो हफ्तों में 6 आत्मघाती हमले किए थे, जिसमें 251 नागरिक मारे गए और घायल हुए थे।

कई रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को राजमार्ग से पीछे धकेल दिया है लेकिन स्थानीय यातायात सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिकी सेनाओं ने सोमवार को तालिबान बलों को आगे बढ़ाने के लिए हवाई हमले किए और उन्हें फरवरी में उत्तरार्द्ध के साथ समझौते के बावजूद लस्कर गह पर कब्जा करने से रोक दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest