पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी का राजनीतिक निहितार्थ क्य है? दिल्ली के दो लोगों ने अपनी धार्मिक भावना को ठेस लगने की शिकायत की और दिल्ली विश्वविद्यालय के एसो. प्रोफ़ेसर रतन लाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. लखनऊ में प्रोफ़ेसर रविकांत पर हमला करने वाले युवक कार्तिक पाण्डेय को फौरन जमानत मिल गयी. मुबई मे फिल्मकार अविनाश दास पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण;