Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेल्जियमः वर्कर्स पार्टी का केबल वितरण कंपनी की बिक्री का विरोध

वर्कर्स पार्टी के मुताबिक़ 'वू' को अमेरिकन इंवेस्टमेंट फंड प्रोविडेंस के हाथों बेचा जाना बेल्जियम के लोगों के साथ धोखा होगा जिन्होंने इस केबल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में अपना पैसा निवेश किया है।
Workers’ Party of Belgium

वर्कर्स पार्टी ऑफ बेल्जियम (पीटीबी/पीवीडीए) ने केबल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ''Voo (वू)'' की प्रस्तावित बिक्री का विरोध किया है। वू को अमेरिकन इंवेस्टमेंट फंड ''प्रोविडेंस'' के हाथों बेचा जा रहा है। पार्टी की मांग है कि इसमें सरकार को दख़ल देना चाहिए और इसे ईडीपी (पब्लिक डेमोक्रेटिक इंटरप्राइज) में बदल देना चाहिए।

ब्रूशेल्स चार्लेरॉय (ब्रू टेले) और रीजन ऑफ लीज (नेथिस) में टेलीकम्यूनिकेशन प्रोवाइडरों के समूह ''इकॉनोमिक इंट्रेस्ट ग्रुपिंग (जीआईई)'' की पहल पर 2006 में वू की स्थापना की गई थी। इस साल सितंबर में नेथिस ने वू को बेचने की बात कही थी।

18 दिसंबर को वालून क्षेत्र के उपाध्यक्ष और पीटीबी के प्रवक्ता जर्मेन मुगेमानगेंगो ने इस बिक्री को लेकर पार्टी की तरफ से आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा, ''वू को प्रोविडेंस को बेचा जाना बहुत बड़ी ग़लती होगी। प्रोविडेंस एक अमेरिकन इंवेस्टमेंट फंड है जिसका बिजनेस कंपनियों और फर्म को कम मूल्य पर ख़रीदना और कुछ साल बाद इन्हें ज्यादा क़ीमत पर बेच देना है। कंपनी के प्राइवेटाइजेशन से वू के ग्राहकों और कर्मचारियों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।''

जर्मन मुगेमानगेंगो के मुताबिक़, 'इस बिक्री से जनता के पैसे फंस जाएंगे। लीज के लोगों ने सालों तक अपने गैस और इलेक्ट्रिसिटी बिल के जरिए वू में निवेश किया ताकि इसे सफल बनाया जा सके। आज पारंपरिक पार्टियां इसका निजीकरण करना चाहती हैं। हम एक बार फिर हानि के राष्ट्रीयकरण और लाभ के निजीकरण के साक्षी बनेंगे।

साभार:पीपल्स डिस्पैच

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Workers’ Party of Belgium Opposes Sale of Cable Distribution Company Voo

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest