ये सरकार लोगों को भ्रमित करने में नंबर वन है : राकेश सिंघा
माकपा विधायक राकेश सिंघा के मुताबिक दिल्ली और हिमाचल की बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित करने में नंबर वन है, लेकिन आज की तारीख में ज़मीन के स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।
अभी पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बीजेपी ने जन आभार रैली की जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कई विकास कार्य करने का दावा किया। इस सिलसिले में न्यूज़क्लिक ने बात की हिमाचल की ठियोग विधानसभा से माकपा विधायक राकेश सिंघा से। राकेश सिंघा के मुताबिक दिल्ली और हिमाचल की बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित करने में नंबर वन है, लेकिन आज की तारीख में ज़मीन के स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।