Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

योगी के मंत्री को नहीं पता ‘जीएसटी’ का फुल फॉर्म !

इसको सफल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों की सरकारें पुरजोर कोशिश कर रही हैं।
योगी के मंत्री को नहीं पता ‘जीएसटी’ का फुल फॉर्म !

जीएसटी शनिवार से लागू हो जाएगा। इस क्रांति को सफल बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों की सरकारें पुरजोर कोशिश कर रही हैं। केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों के मंत्री व अधिकारी लोगों को जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर के फायदे बताने में लगे हुए हैं ताकि यह प्रभावी रूप से लागू हो सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को लोगों और व्यापारियों से सीधे संपर्क कर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री को खुद जीएसटी का फुल फॉर्म पता नहीं हैं। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे है कि जब बीजेपी के नेता को इसका फुल फॉर्म पता नहीं है तो वे लोगों के इसके फायदे क्या बताएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकारों ने जब समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री से जीएसटी का फुल फॉर्म पर बताने के लिए कहा तो वे टाल मटोल कर गए। वह बोले, मुझे इसका फुल फार्म पता है, मैं जीएसटी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए सभी संबंधित दस्तावेजों का अध्ययन कर रहा हूं।

ज्ञात हो कि रमापति शास्त्री महाराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री हैं। यूपी के सीएम योगी ने 14 जून को अपने मंत्रियों से कहा था कि वे सीधे तौर पर जनता से संपर्क कर जीएसटी के फायदे समझाएं क्योंकि नए कर सुधार को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। राज्य जीएसटी विधेयक को विधानसभा के 15 मई को विशेष सत्र में पेश किया गया था और इसके पारित होने के बाद सभी विधायकों के लिए कार्यशाला भी लगाई गई थी जिसमें उन्हें नए कर सुधार और इससे जुड़े कानून के बारे में जानकारी दी गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest