Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्रः नया सिरियल किलर बन रहा 'व्हाट्सएप’, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 5 लोगों की जान ली

घुमंतू क़बीले के पाँच लोगों ने रविवार साप्ताहिक बाज़ार में बस से उतर कर एक बच्ची से बात करने की कोशिश की थी कि वहाँ मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने इन्हें बुरी तरह पीटा जिससे सभी की मौत हो गई।
Mob Lynchings
Image for Representational Purpose Only

व्हाट्सएप देश में अब एक नया सिरियल किलर बनता जा रहा है। एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर व्हाट्सएप अफवाहों के चलते भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली। घटना महाराष्ट्र की है जहां बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के शक में 1 जुलाई को धुले ज़िला में ग्रामीणों ने 5 लोगों को पीट-पीट कर मार दिया। ये घटना राज्य की राजधानी मुंबई से क़रीब 325 किलोमीटर दूर सकरी तालुका के रेनपडा की है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाँच लोग बस से उतरे थें और जब इनमें से एक व्यक्ति ने पास मौजूद एक लड़की से बात करने की कोशिश की तो लोगों ने इन पाँच लोगों पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि गांव के लोग रविवार बाज़ार में इकट्टा हुए थें।

पीड़ितों की पहचान की पुष्टि किए बिना हमलावर उन्हें पंचायत कार्यालय में खींच कर ले गए जहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि ये पीड़ित घुमंतू क़बीले के थें और इस साप्ताहिक बाज़ार में आए थें।

रिपोर्टों के मुताबिक़ इस मामले में 23 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप के ज़रिए बच्चे की चोरी के गिरोह को लेकर कुछ अफवाहें फैली हुई थीं। इन्हीं अफवाहों के चलते ग्रामीणों ने घुमंतू क़बीले के लोगों पर हमला कर दिया।

यह सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं है जहां बच्चा चोरी की व्हाट्सएप अफवाहों के चलते भीड़ ने लोगों पर हमला किया है बल्कि इस तरह की अफवाहें कुछ राज्यों में भी हुई हैं। चेन्नई में बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की अफवाह में दो लोगों पर बुरी तरह हमला किया गया था। ये पीड़ित प्रवासी मजदूर थें जो चेन्नई मेट्रो के लिए ठेका मज़दूर के तौर पर काम कर रहे थे।

बच्चा चोरी की अफवाहों पर भीड़ द्वारा हमला करने की कुछ घटनाएं जो मीडिया में प्रकाशित हु

महाराष्ट्र

8 जून को महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले के चंदगांव में ग्रामीणों ने लूटेरों के संदेह में हमला करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। गांव के कम से कम 1,500 लोगों की एक भीड़ ने कथित रूप से गांव के खेत से नौ लोगों को पकड़ने के बाद लाठी डंडों से उन पर हमला किया। रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि चोरी के गिरोह की मौजूदगी के बारे में कुछ फ़र्ज़ी मैसेज व्हाट्सएप पर फैल रहे थे जिसके नतीजे में दो लोगों की हत्या हुई।

त्रिपुरा

28 जून को राज्य में सूचना तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक व्यक्ति को अफवाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के लिए नियुक्त किया गया था जिसे बच्चा चोर के शक में लोगों ने मार दिया। मृतक सुकांत चक्रवर्ती पर उत्तर अगरतला के कालाछारा में हमला किया गया था। घटना से पहले सेपाहिझाला ज़िले के बिशलगढ़ में भीड़ ने मानसिक रोगी एक महिला की हत्या कर दी थी। इसके अलावा पश्चिमी त्रिपुरा के मुराबारी में उत्तर प्रदेश के तीन हॉकर्स को भीड़ ने पीटा और पीड़ितों का त्रिपुरा स्टेट राइफल्स कैंप तक पीछा किया।

गुजरा

अहमदाबाद में 26 जून को बच्चा चोर के शक में एक 40 वर्षीय महिला को भीड़ ने मार डाला। एक ऑटो रिक्शा में जा रही चार महिलाओं के एक समूह को देखते हुए क़रीब 30 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनमें से एक को पीट पीट कर मार डाला।

मध्य प्रदे

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के लोगों के बीच एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा था जिसके नतीजे में 17 जून को दो निर्दोष लोगों की हत्या हुई। व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था कि कुछ लोग इस इलाक़े में लोगों की हत्या कर उनके अंग बेचने के लिए घूम रहे हैं। इस अफवाह के चलते इन दो लोगों को मारने के लिए क़रीब 50-60 लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सिंगरौली ज़िले में अफवाहों के चलते इसी तरह की घटना हुई जहां 27 जून को एक व्यक्ति को बच्चा चोर के शक में पीट-पीट कर मार डाला गया। इस मामले में भी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के बारे में अफवाहें बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी।

अस

8 जून को सोशल मीडिया की अफवाहों ने असम के दो युवाओं को जान ले ली। करबी एंग्लोंग ज़िले के पंजुरी में एक 29 वर्षीय इंजीनियर और 30 वर्षीय व्यवसायी को भीड़ ने उनके वाहन से उतार लिया और बच्चा चोर के संदेह में उन्हें पीट-पीट कर मार डाला।

छत्तीसगढ़

22 जून को छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में एक अज्ञात व्यक्ति को बच्चा चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। इस तरह की अफवाहों से पिछले दो महीनों के दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest