Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पुणे : मिड डे मील खाने से कम से कम 21 बच्चे बीमार

भाषा की खबर के अनुसार भारतीय विद्यापीठ पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि रामभाउ म्हालगी माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने सुबह करीब 11 बजे 'मसाला चावल' खाने के बाद जी मिचलाने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
mid day meal
mid day meal

मिड डे मील खाने से बच्चों के बीमार होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला पुणे के कटराज इलाके से सामने आया है। यहां एक माध्यमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से कम से कम 21 छात्र और एक अध्यापक बीमार हो गए।

भाषा की खबर के अनुसार भारतीय विद्यापीठ पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि रामभाउ म्हालगी माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने सुबह करीब 11 बजे 'मसाला चावल' खाने के बाद जी मिचलाने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा कि निजी/वित्तपोषित श्रेणी में आने वाले विद्यालय में स्वयं सहायता समूह ने मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया था। अभी मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि कैग ने भी 2016 की अपनी जांच में पाया था कि अधिकतर विद्यालयों में रसोईघर, शैडो, बर्तन और पेयजल सुविधा का घोर अभाव है। दूषित भोजन से कई बार बच्चों के बीमार पड़ने की घटनाएं यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में सामने आईं। जिसके बाद साल 2018 में मानव संसाधन मंत्रालय ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में स्कूली स्तर पर रसोई में गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए। लेकिन इन सबके बावजूद अभी भी भोजन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।।

 

समाचार एजेंसी भाषा की ईनपुट के साथ

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest