Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 34 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एहतियाती कदम के तहत नगर निगम क्षेत्र में रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके बाद पुलिस का यह कदम सामने आया। पुलिस ने सूचना मिलने पर हवाईअड्डे के पास सहर इलाके में क्लब पर देर रात करीब दो बजे छापा मारा।  
मुंबई
Image courtesy: TOI

मुंबई, पुलिस ने सोमवार देर रात को मुंबई हवाईअड्डे के पास एक क्लब पर छापेमारी की और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के प्रसार को लेकर बढ़ी चिंताओं के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एहतियाती कदम के तहत नगर निगम क्षेत्र में रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके बाद पुलिस का यह कदम सामने आया।

पुलिस ने सूचना मिलने पर हवाईअड्डे के पास सहर इलाके में क्लब पर देर रात करीब दो बजे छापा मारा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने क्लब में मौजूद 27 लोगों और सात कर्मियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर धारा 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्रिसमस और नववर्ष से पहले राज्य सरकार ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक नगर निगम क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

आधिकारिक बयान के अनुसार यूरोपीय देशों और पश्चिमी एशियाई देशों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रखने का निर्णय किया गया है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त आई एस चहल ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक वित्तीय राजधानी में पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

उन्होंने बताया कि रात के कर्फ्यू के दौरान सब्जी, दूध जैसे आवश्यक सामान की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी लेकिन इस दौरान एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest