जोधपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत, 49 लोग घायल
राजस्थान में जोधपुर के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य लोग घायल हो गए। इस घर में विवाह समारोह के लिए लोग इकट्ठा हुए थे।
शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर हुए इस विस्फोट के कारण मकान का एक हिस्सा भी गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कुछ लोग 80 से 100 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।
जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कयाल ने बताया कि दूल्हे सुरेंद्र सिंह के घर मेहमान एकत्र हुए थे और उनके लिए खाना बन रहा था, तभी मकान के भंडार कक्ष में रखे एक सिलेंडर में गैस रिसाव के बाद आग लग गई और विस्फोट हो गया।
विस्फोट के बाद घटनास्थल के पास मौजूद अन्य मेहमान एवं ग्रामीण वहां पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो बच्चों रत्न सिंह (पांच) और खुशबू (चार) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को एमजी अस्पताल ले जाया गया।
ज़िलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य लोग घायल हो गए।
एमजी अस्पताल की अधीक्षक राज श्री बेहरा ने कहा कि अस्पताल लाए गए 12 से अधिक घायल लोग 80 से 100 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार कराया जाए।
ज्ञात हो कि इसी साल अक्टूबर महीने में राजस्थान के जोधपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। सभी एक ही परिवार के थे। वहीं इस घटना में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।