Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जापान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई ख़तरा नहीं

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के भूकंप सूचना केंद्र के अनुसार, जापान के होन्शू द्वीप के मध्य पश्चिमी तट के पास स्थित इशिकावा प्रान्त में अपराह्न करीब दो बजकर 42 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।
earthquake
फ़ोटो साभार : PTI

तोक्यो:  मध्य जापान के पास शुक्रवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है और सुनामी का भी कोई खतरा नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के भूकंप सूचना केंद्र के अनुसार, जापान के होन्शू द्वीप के मध्य पश्चिमी तट के पास स्थित इशिकावा प्रान्त में अपराह्न करीब दो बजकर 42 मिनट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।

 सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू एम. ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी संभावित जान-माल की हानि का पता लगा रहे हैं और सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है।

वहीं, जापान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुरुआत में 6.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए जबकि बाद में इसकी तीव्रता बढ़कर 6.5 हो गई।

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण इशिकावा सुजु शहर में दो लोगों के घायल होने की सूचना है।

जापानी अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण छोटी लहरें आ सकती हैं लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

जापान दुनिया के सबसे भूकंप-संभावित देशों में से एक है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest